Sabko Roshni Foundation : सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत ने तुलसी के पौधे किये वितरित

0
180
Sabko Roshni Foundation
Sabko Roshni Foundation

Aaj Samaj (आज समाज), Sabko Roshni Foundation,पानीपत : सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत द्वारा आज तुलसी के पौधों का वितरण स्थानीय एसडी मॉडल स्कूल में किया गया। फाउंडेशन के जयंती संयोजक संजय गुरु प्रसाद बंसल ने इस अवसर पर कहा भारत के अधिकांश घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। हमारे ऋषियों को लाखों वर्ष पूर्व तुलसी के औषधीय गुणों का ज्ञान था इसलिए इसको को दैनिक जीवन में प्रयोग हेतु इतनी प्रमुखत से स्थान दिया गया है। आयुर्वेद में भी तुलसी के फायदों का विस्तृत उल्लेख मिलता है।

 

तुलसी एक औषधीय पौधा

तुलसी एक औषधीय पौधा है, जिसमें विटामिन और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। सभी रोगों को दूर करने और शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर इस औषधीय पौधे को प्रत्यक्ष देवी कहा गया है, क्योंकि इससे ज्यादा उपयोगी औषधि मनुष्य जाति के लिए दूसरी कोई नहीं है। तुलसी के धार्मिक-महत्व के कारण हर-घर आगंन में इसके पौधे लगाए जाते हैं। तुलसी की कई प्रजातियां मिलती हैं। जिनमें श्वेत व कृष्ण प्रमुख हैं। इन्हें राम तुलसी और कृष्ण तुलसी भी कहा जाता है। चरक संहिता और सुश्रुत-संहिता में भी तुलसी के गुणों के बारे में विस्तार से वर्णन है। एसडी मॉडल स्कूल मैनेजर वीरेंद्र बंसल, प्रिंसिपल मंजू सरदाना, एसडी गर्ल स्कूल मैनेजर राकेश, प्रिंसिपल शीतल गोयल, राजेश गर्ग मौजूद रहे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE