पंजाब यूनिवर्सिटी में हंगामा, पुलिस ने खींचे छात्रों के बाल, जमकर हुई धक्का-मुक्की

0
339
Ruckus in Punjab University scuffle broke out between police and students

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ 

पंजाब विश्वविद्यालय (पी.यू.) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ए.बी.वी.पी.) और एन.एस.यू.आई. में लड़ाई होते-होते बची। ए.बी.वी.पी. के सदस्य स्टूडैंट मांगों को लेकर स्टूडैंट सैंटर पर हस्ताक्षकर अभियान चला रहे थे। वहीं एन.एस.यू.आई. और एस.एफ.एस. ने डी.एस.डब्ल्यू. ऑफिस के बाहर हॉस्टल नंबर-4 की वार्डन को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया था।

छात्रों के शांतिमय प्रदर्शन को किया खराब

इस बीच एन.एस.यू.आई. और ए.बी.वी.पी. के बीच बहस हो गई। दोनों स्टूडैंट्स पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टूडैंट को बालों से पकड़ हिरासत में लिया। करीब 40 स्टूडैंट को राउंडअप किया गया, जिसमें से कुछ स्टूडैंट को वापस भेज दिया गया, लेकिन देर रात तक करीबन 40 स्टूडैंट पुलिस स्टेशन पर रहे। उन पर 751 का मामला दर्ज करने को लेकर बातचीत चलती रहीं।

ये भी पढ़ें : नवांशहर (बंगा )के राय होडा एंजसी में 6 जी प्रीमियम एक्टिवा स्कूटर लांच

SHARE