RPG Attack In Punjab : आईएसआई के ईशारे पर गैंगस्टर लखबरी लंडा ने करवाया था हमला

0
271
RPG Attack In Punjab

आज समाज डिजिटल, RPG Attack In Punjab : पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने पर 9 दिसंबर को हुए RPG अटैक के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। यह अटैक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के ईशारे पर गैंगस्टर लखबरी लंडा ने करवाया था। इस बारे जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में अभी तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक आरोपी को पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो नाबालिग बताए गए हैं।

पुलिस ने इस तरह से किया मामले का पटाक्षेप

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए Punjab DGP ने बताया कि पुलिस थाने पर आरटीएफ अटैक के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई। इसके लिए काउंटर इंटेलिजेंस विंग और तरनतारन जिला पुलिस की टीम बनाई गई। पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए इनपुट एकत्रित किए।

इसके बाद इस केस में पुलिस ने गांव नौशेरा के गुरप्रीत सिंह, गांव चोला के गुरलाल सिंह गहला, गांव थटियां महानता के गुरलाल और नौशेरा पनवा निवासी जोबनप्रीत सिंह समेत दो नाबालिग को हिरासत में लिया। डीजीपी ने बताया कि इस केस में सबसे बड़ी बात यह निकली की सभी आरोपी एक दूसरे के लिए अंजान थे। इस हमले को अंजाम देने से पहले किसी को भी एक दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

गैंगस्टर लखबीर ने इस तरह दिया हमले को अंजाम

मामले संबंधी अधिक जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि इस हमले की साजिश रचने से लेकर उसे अंजाम देने तक गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ही मुख्य भूमिका में रहा। उसने सभी आरोपियों को वीडियो कॉल के द्वारा दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी ने बताया कि आरोपियों को हमले से पहले किसी तरह की कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई थी।

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE