रोहतक: टीकाकरण बढ़ाने के लिए छह वाहन रवाना: कैप्टन मनोज

0
258
flagged off
flagged off

संजीव कुमार, रोहतक:

प्रत्येक सीएचसी पर तैनात होगा एक टीकाकरण वाहन
टीकाकरण वाहनों से लोगों को टीकाकरण के लिए किया जायेगा प्रेरित, मौके पर टीककरण भी होगा
टीकाकरण अभियान रूपी यज्ञ में सभी डाले आहूति
कोरोना संक्रमण ढलान के बाद न हो बेपरवाह
हमेशा कोरोना उचित व्यवहार का करें पालन
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गई सभी तैयारियां

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला में टीकाकरण को गति  प्रदान करने के लिए छह टीकाकरण वाहन शुरू किये गये है। इन वाहनों के माध्यम से प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मौके पर टीकाकरण भी किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों को आह्वद्दान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण अभियान रूपी यज्ञ में आहूति डालकर कोरोना संक्रमण से बचाव में अपना योगदान दें।  

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीसी कैप्टन मनोज कुमार स्थानीय कैंप कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग एवं इनरव्हील के माध्यम से कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत छह टीकाकरण वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत उपस्थितगण से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, पीजीआईएमएस के अतिरिक्त निदेश सुरेंद्र सिंह, स्कोलर रोजरी स्कूल के संचालक रवि गुगनानी, एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेश राजेश जैन, एसोसिएशन की अध्यक्षा सरोज कटियार, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, अनीता जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें। कैप्टन मनोज कुमार ने इन टीकाकरण वाहनों का निरीक्षण किया तथा इन वाहनों पर अंकित स्लोगनों का भी अवलोकन किया।

छह सामुदायिक केंद्रों पर एक-एक वाहन

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इस अभियान की गति को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा छह टीकाकरण वाहन शुरू किये गये है। जिला में स्थित छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक  वाहन तैनात किया जायेगा, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत स्थित सभी गांवों में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे तथा मौके पर टीकाकरण भी किया जायेगा। इस प्रकार इन वाहनों के माध्यम से जिला के ग्रामीण क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा।

डीसी ने जिलावासियों का किया आह्वान

कैप्टन मनोज कुमार ने जिलावासियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाये। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए  सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। जिला में दूसरी लहर के दौरान आॅक्सीजन की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में आक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा पीजीआईएमएस  में तीन, सिविल अस्पताल में दो के अलावा महम व सांपला में भी ऐसे प्लांट स्थापित किये जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से  बचाव के लिए सभी आवश्यक उपकरणों की खरीद की जा रही है।  

दूसरी लहर के ढलान पर लापरवाही नहीं

उन्होंने कहा कि जिलावासी कोरोना की दूसरी लहर के ढलान पर ढिलाई न बरतें तथा लगातार कोविड उचित व्यवहार का पालन करें। हमेशा मास्क का प्रयोग करें, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को नियमित अंतराल पर हैंड सेनेटाइजर अथवा साबुन व पानी से धोये, कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर खुद को दूसरों  से अलग  रखें तथा तुरंत जांच करवाये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित व प्रभावी है। टीकाकरण के समय आम जनता विशेष ध्यान रखें। जांच के लिए पंजीकरण के समय प्रयोग की गई फोटो आईडी साथ लेकर आये, टीका लगने के बाद निर्धारित क्षेत्र में 30 मिनट रूके तथा पूरी सुरक्षा के लिए निर्धारित अवधि के बाद दूसरा टीका लगवाये। 

SHARE