रोहतक: भारत विकास परिषद द्वारा सेक्टर 4 स्थित मॉडल स्कूल में किया पौधा रोपण

0
398
plantation in school
plantation in school

रोहतक:

भारत विकास परिषद स्थापना की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा सेक्टर चार स्थित मॉडल स्कूल में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया इस मौके पर शाखा के अध्यक्ष लोकेश जैन व महिला संयोजिका नीलम सहगल ने कहा कि आज वातावरण को संतुलित करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए कोरोना महामारी से जिस तरह ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा इससे हमेशा सबक लेकर अपने जीवन में एक त्रिवेणी जरूर लगानी चाहिए पौधा लगाने के बाद उसका हमें बच्चों की तरह ख्याल रखकर डे टु डे वर्किंग करनी चाहिए प्रांतीय महिला संयोजिका गीता गुप्ता , बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ प्रकल्प संयोजक मंजू बिंदल व सीमा शर्मा ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुन कटाई से पर्यावरण को अत्यधिक नुकसान हुआ है हमें समाज को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य परवीन खुराना , प्रकल्प संयोजक अशोक गुप्ता दिनेश बिंदल शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन , महिला संयोजिका नीलम सहगल, प्रांतीय महिला संयोजिका गीता गुप्ता ,मंजू बिंदल, सीमा शर्मा, संतोष बंसल, रुचि गुप्ता स्कूल से आशा, इशिता शिखा, ज्योत्सना, लीना, अनुराधा, गीतांजलि ,कृतिका, अवंतिका ,प्रतिभा, सत्येंद्र मान मुख्य रूप से उपस्थित रहे

SHARE