रोहतक : शहीद भगत सिंह ब्रिगेड ने मनाया शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिवस

0
271
Martyr Chandrashekhar Azad's birthday
Martyr Chandrashekhar Azad's birthday

संजीव कुमार, रोहतक :

शहीद भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा आज शहीद चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस को गांव सीसर खास स्थित सत्या कालेज आफ र्नसिंग में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुलभ गुगनानी रहे। इस अवसर पर सुलभ गुगनानी ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे युवाओं के दिलों पर हमेशा राज करेंगे। शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए युवाओं को एकजुट कर ब्रिटिश हुकूमत से सीधी लड़ाई शुरू कर दी थी। स्वतंत्रता आंदोलन में उनके द्वारा दिया गया योगदान आज भी देश के हर युवा को याद है। शहीद चंद्र शेखर आजाद स्वयं से किए अपने वायदे अनुसार हमेशा आजाद रहे तथा उन्होंने मां भारती की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ऐसी महान विभूति के जन्मदिवस से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये तथा उनके दिखाये रास्ते पर चलने का प्रण लेना चाहिए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्त्ताओं व विद्यार्थियों को पुरस्कार भी बांटे गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कालेज निदेशक मांगेराम, वैद्य राजपाल देशवाल, जिला अध्यक्ष अंकित राणा, अशोक गुलिया, प्रतिमा अहलावत, कालेज प्रिंसिपल ओमी देवी, प्रशान्त कुमार, तारावंती सहित सैंकडों छात्राएं मौजूद रही।

SHARE