रोहतक: सामाजिक कार्यों में अग्रणी समीर गहलोत को करेंगे सम्मानित : Raj Singh Nandal

0
586

संजीव कुमार, रोहतक:

कोरोना काल में करोड़ों भारतीयों की मदद करने वाले युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी Sameer Gehlot को रूरल डेवल्पमेंट कल्चरल रिसर्च सोसायटी द्वारा आगामी 7 नवम्बर को तिलियार पर्यटक केंद्र पर भव्य समारोह आयोजित कर उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी आज सोसायटी के चेयरमैन व जाट शिक्षण संस्था के पूर्व प्रधान Raj Singh Nandal ने स्थानीय मैना पर्यटक केंद्र पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही।

देश भर में हजारों गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा तक शिक्षित करने का बेड़ा उठा रखा है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को लैपटॉप, कम्प्यूटर, किताबें, स्कूल ड्रैस आदि भी उनकी तरफ से निशुल्क बांटी जाती हैं। इसके अलावा आईएएस, आईपीएस की कोचिंग लेने वाले छात्रों के लिए विशेष निशुल्क कोचिंग संस्थान उनके द्वारा नई दिल्ली में चलाया जा रहा है। जहां सेवानिवृत्त आईएएस व आईपीएस अधिकारी जाकर बच्चों को निशुल्क कोचिंग मुहैया करवा रहे हैं। यह Sameer Gehlot का देश की युवा शक्ति को उच्च शिक्षित करने के लिए एक मिशन है।

Raj Singh Nandal ने कहा कि कोरोना काल में Sameer Gehlot  द्वारा दवाईयों की किट के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च किये। इसके अलावा समाज में अनेक ऐसे कार्य हैं जिन्हें पूरा करवाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। इसलिए हमारी सोसायटी ने निर्णय लिया है कि हम ऐसे युवा उद्योगपति को पूरे समाज के सामने सम्मानित करेंगे। उन्हें सम्मानित करने वालों में कई सेवानिवृत्त जज, वीसी, आईएएस आईपीएस अधिकारी, व प्रगतिशील किसान शामिल होंगे। सब लोग 7 नवम्बर को एकजुट होकर इस समारोह को एक उत्सव की तरीके से मनायेंगे तथा Sameer Gehlot को सम्मानित करेंगे।

आकाशवाणी के पूर्व निदेशक धर्मपाल मलिक ने कहा कि इस सम्मान समारोह के अवसर पर 7 क्विंटल के 7 केक काटे जायेंगे। इस सम्मान समारोह के जरिए हमारा प्रयास युवाओं को प्रोत्साहित करना है। Sameer Gehlot जैसे लोगों की वजह से हमारा समाज आगे बढ़ रहा है तथा युवाओं को प्रेरणा मिल रही है। समाज में अच्छी रीतियों की बढ़ोतरी हो रही है।

SHARE