आईएमटी में 500 एकड़ में बनेगा फुटवियर पार्क, विद्यार्थियों को मिलेगा रोजगार

0
446
Footwear Park to be built on 500 acres in IMT
Footwear Park to be built on 500 acres in IMT
  • एफडीडीआई में फुटवियर इंडस्ट्री के 50 से अधिक व्यवसायी पहुंचे
संजीव कौशिक, Rohtak News:
आईएमटी में 500 एकड़ में फुटवियर पार्क विकसित किया जाएगा। बहादुरगढ़ की तर्ज पर विकसित होने वाले फुटवियर पार्क में एक हजार से अधिक नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। इससे एफडीडीआई (फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) के विद्यार्थियों को भी यहीं रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस संबंध में शनिवार को एफडीडीआई में एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट कॉर्पोरेशन) व फुटवियर एसोसिएशन बहादुरगढ़ की अहम बैठक हुई।

फुटवियर इंडस्ट्री के 50 से अधिक व्यवसायी पहुंचे

शनिवार को एफडीडीआई में फुटवियर इंडस्ट्री के 50 से अधिक व्यवसायी पहुंचे। ये सभी एचएसआईडीसी की ओर से एफडीडीआई में रखी बैठक में शामिल हुए। यहां आईएमटी में 500 एकड़ में फुटवियर पार्क विकसित करने पर चर्चा हुई। इसके तहत आईएमटी में फुटवियर इंडस्ट्रियां स्थापित किए जाने पर जोर दिया गया। आने वाले दो से तीन साल में यहां एक हजार से अधिक फुटवियर इंडस्ट्रियां स्थापित होनी हैं। इसके लिए फुटवेयर उद्यमियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी साझा की गई।

उद्यमियों के कदम रखने की जरूरत

एचएसआईडीसी के संपदा अधिकारी कुलदीप कादयान ने कहा कि आईएमटी परिसर फुटवियर पार्क के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां केवल उद्यमियों के कदम रखने की जरूरत है। उन्हें यहां उद्योग स्थापित करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया होंगी। नए उद्यम आने से रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ आईएमटी इलाका फुटवियर हब के रूप में पहचान बना पाएगा। यही नहीं, एफडीडीआई के हुनरमंद विद्यार्थियों को भी सुनहरे भविष्य के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा। इन्हें आईएमटी परिसर में ही पढ़ाई के बाद रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

आईएमटी में फुटवियर पार्क विकसित करने का फैसला

बैठक में सहायक प्रबंधक नरेश कुंडू, बहादुरगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव सुभाष जग्गा, टुडे ग्रुप के चेयरमैन इंदर छाबड़ा, राजेंद्र जिंदल, देशराज रेलोन, कंवर भान समेत अन्य व्यवसायियों ने भी अपने विचार रखें। एफडीआई प्रभारी श्याम कटियार ने कहा कि सरकार का आईएमटी में फुटवियर पार्क विकसित करने का फैसला संस्था व यहां के विद्यार्थियों के लिए हर तरह से किफायती होगा। संस्थान के पीआरओ संदीप बेनीवाल ने कहा कि रोजगार के अवसर विद्यार्थियों को घर द्वार पर ही उपलब्ध होंगे। इससे उनका भविष्य बेहतर बनेगा।
SHARE