रोहतक : रोहतक के वकीलों ने किया वर्क सस्पैंड

0
260
work suspended
work suspended

संजीव कुमार, रोहतक :
रोहतक बार के सभी अधिवक्ताओ नें काम छोडकर पूर्णत: हड़ताल की और झज्जर पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा की झज्जर पुलिस ने झज्जर बार प्रधान के खिलाफ झूठा मुकदमा रद्द नहीं किया तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे।
प्रधान प्रमोद दलाल व महासचिव दीपक हुड्डा ने बताया कि झज्जर पुलिस ने एक महिला डाक्टर की शिकायत पर दो दिन पहले झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत सोलंकी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक झूठा मुकदमा दायर किया है। जिसे लेकर पूरे हरियाणा प्रदेश के अधिवक्ताओ में भारी रोष है। झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान पर झूठे केस को जल्द ही रद्द नहीं किया तो हरियाणा ही नहीं पूरे भारत के वकील सडकों पर रोष प्रकट करने आ जाएंगे। यदि पुलिस नहीं समझ रही है तो वह उसकी गलतफहमी है। हमने कानून और संविधान का सम्मान करते हुए लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है और आगे भी हम डटकर इसी प्रकार से काम करते रहेंगे।
प्रधान प्रमोद दलाल व महासचिव दीपक हुड्डा ने कहा कि इस प्रकार के झूठे मुकदमे का हम विरोध करते हैं और पुलिस को इसे तुरंत रद्द करना चाहिए। इस मौके पर प्रधान प्रमोद दलाल, महासचिव दीपक हुड्डा, सहसचिव आर.बी.हंस, उप्रप्रधान अभिजीत बजाड़ व सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

SHARE