रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने छोटे भाई गुलशन खट्टर की अंतिम यात्रा में हुए शामिल

0
282
paid tribute by offering flowers
paid tribute by offering flowers
संजीव कुमार, रोहतक:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपने छोटे भाई गुलशन खट्टर की अंतिम यात्रा में भाग लिया। मुख्यमंत्री इससे पहले दिवंगत छोटे भाई के निवास स्थान राजेंद्रा कॉलोनी पहुंचे और  परिजनों का ढांढस बंधाया। शोक व्यक्त करने के लिए विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के नेता व पदाधिकारी भी दिवंगत गुलशन खट्टर के निवास पर पहुंचे। दिवंगत गुलशन खट्टर की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से शुरू होकर शीला बाईपास चौक स्थित रामबाग श्मशान घाट पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, पदाधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के नेताओं ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने छोटे भाई गुलशन खट्टर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भेंटकर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के छोटे भाई गुलशन खट्टरका आज प्रात: गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। दिवंगत गुलशन खट्टर के परिवार में उनकी पत्नी वर्षा खट्टर के अलावा दो बेटे केशव व नीरज तथा बेटी सोनम है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश के मंत्रियों, प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गुलशन खटर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अंतिम संस्कार में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, करनाल के सांसद संजय भाटिया, राज्य सभा सांसद रामचंद्र जागड़ा व दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु व कृष्ण पंवार, मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचार गजेंद्र फौगाट, मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर राजकुमार कपूर, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जेजेपी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर खरकड़ा, प्रदीप जैन, विधायक बीबी बत्तरा, शकुंतला खटक, वीना ग्रोवर, रोहतक नगर निगम के महापौर मनमोहन गोयल, मंडलायुक्त पंकज यादव, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, एमडीयू के वीसी राजबीर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय बंसल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, रमेश भाटिया, रामअवतार बाल्मीकि, प्रतिभा सुमन, सुनीता लोहचब, किरण, सतीश नांदल, जिला मीडिया प्रभारी तरूण सन्नी शर्मा, सन्नी हंस, सुरेश किराड़, राज शर्मा, रेनू डाबला, राजेश सहगल, सूरजपाल अम्मू, पवन आहूजा, कुलविंदर सिंह सिक्का, बाबा कालीदास, महंत बाबा कर्णपुरी, स्वामी परमानंद महाराज, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
SHARE