(Road Safety Slogan) भिवानी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम)-कम-सचिव पवन कुमार के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से स्थानीय पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा सडक़ सुरक्षा यातायात पर जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान बच्चों के हांथों में सडक़ सुरक्षा को लेकर स्लोगन लिखी तख्तियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। यही नहीं बच्चों ने पुलिस की मौजूदगी में बगैर हेलमेट बाइक सवारों को रोककर उन्हें हेलमेट लगाकर चलने की शपथ दिलाई। सडक़ सुरक्षा यातायात जागरूकता रैली का नेतृत्व कर रहे उपनिरीक्षक सीताराम ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों की सुरक्षा न सिर्फ घर के अंदर, बल्कि घर के बाहर भी सुनिश्चित करनी जरूरी होती है।
घर के बाहर की सुरक्षा से हमारा तात्पर्य बच्चों की आत्मरक्षा
यहां घर के बाहर की सुरक्षा से हमारा तात्पर्य बच्चों की आत्मरक्षा से है, जिसमें सडक़ सुरक्षा के नियम भी शामिल हैं। इसके साथ साथ बच्चों को महत्वपूर्ण रोड सेफ्टी रूल्स के बारे में भी बताया, जिसमें ड्राइविंग के समय ब्रेक और हॉर्न सही से कार्य कर रहे हैं या नहीं इसका ध्यान रखना। पीछे से आ रहे वाहनों को जाने का रास्ता देने समेत साइकिल से चलने पर उसकी गति का ध्यान रखने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सहित सैकड़ों बच्चों ने जागरूकता रैली में भाग लिया।
यह भी पढ़े : HTET Exam Update : पहले दिन की हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न