Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में रिंग रोड बनेगा, जाम से मिलेंगी मुक्ति

0
151
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में रिंग रोड बनेगा, जाम से मिलेंगी मुक्ति
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में रिंग रोड बनेगा, जाम से मिलेंगी मुक्ति

4 नेशनल हाइवे और 3 राज्य आपस में कनेक्ट होंगे
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। रिंग रोड का निर्माण होने से शहर वासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। रिंग रोड बन जाने के बाद पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के लिए जाने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां कुरुक्षेत्र जाने के बजाय सीधे बाहर निकल जाएंगी। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी। रिंग रोड कुरुक्षेत्र और आसपास से गुजरने वाले 4 एनएच और 3 राज्यों की सीमा को कनेक्ट करेगा।

रिंग रोड को लेकर हरियाणा सरकार ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर सर्वे समेत दूसरे काम को पूरा किया गया। इस लेकर केंद्र सरकार की ओर से भी मंजूरी दे दी गई है। कुरुक्षेत्र का यह रिंग रोड नेशनल हाईवे 152 पिहोवा से शुरू होकर यह एमडीआर 119 और नेशनल हाईवे 44 तथा नेशनल हाईवे 344 यमुनानगर जिलों को जोड़ने का काम करेगा।

डीपीआर तैयार होने के बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य होगा शुरू

रिंग रोड को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच बैठक भी हुई है। इस बैठक में परियोजना को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर को जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर अंबाला डिवीजन के द्वारा डीपीआर तैयार करने के लिए एजेंसी को हायर करने के लिए लेटर भी लिखा गया है। डीपीआर तैयार होने के बाद ही जमीन के अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से 12 मई तक बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार न संविधान मानती और न ही संवैधानिक संस्थाओं को: सीएम नायब सैनी