रेवाड़ी रेंज के आईजीपी एम रवि किरण आईपीएस ने थाना कनीना का किया उदघाटन Rewari Range IGP

0
240
Rewari Range IGP

इस दौरान थाना सदर कनीना का किया निरीक्षण Rewari Range IGP

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Rewari Range IGP: महेंद्रगढ़ जिले के कनीना क्षेत्र में आज बुधवार को दक्षिण रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एम रवि किरण आईपीएस ने थाना शहर कनीना का फीता काटकर शुभारंभ किया। आज सुबह आईजीपी एम रवि किरण आईपीएस कनीना पहुंचे, जहां पर पुलिस की टुकड़ी ने सलामी देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने फीता काटकर थाना शहर कनीना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर थाना परिसर में हवन का आयोजन करवाया गया। हवन में आईजीपी एम रवि किरण, एसपी चंद्रमोहन, एएसपी सिद्धांत जैन, डीएसपी राजीव कुमार, थाना शहर कनीना निरीक्षक मूलचंद, थाना सदर कनीना निरीक्षक संतोष कुमार और पुलिस के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

आईजीपी ने हवन में आए हुए लोगों से की बातचीत Rewari Range IGP

Rewari Range IGP

जिले के कनीना क्षेत्र में थाना शहर कनीना का निर्माण करवाया गया है। जिसका उद्घाटन करने के लिए दक्षिण रेंज के आईजीपी एम रवि किरण व एसपी चंद्रमोहन कनीना पहुंचे। वहां आईजी और एसपी ने उद्घाटन किया। साथ ही वहां पर आए हुए स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। यहां आईजी ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को ओर मजबूत करने के लिए पुलिस थाना शहर कनीना का निर्माण कराया गया है।

स्थानीय स्तर पर और आसपास के गांव में यदि किसी भी तरह की परेशानी होती है। तो पुलिस थाने में पहुंचकर तुरंत जानकारी दें। यहां स्टाफ की तैनाती की गई है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि अपराध पर रोकथाम लगाने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करें। थाना शहर कनीना में शहर के 13 वार्डों सहित 8 गांव को भी शामिल किया गया है। जिसमें भड़फ, उन्हानी, करीरा, चेलावास, ककराला, धनौंदा, कोटिया और सीहोर गांव को शामिल किया गया है।

रिकॉर्ड और थाना परिसर चैक करते हुए संतुष्टि जताई Rewari Range IGP

Rewari Range IGP

इसके बाद आईजीपी एम रवि किरण ने थाना सदर कनीना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना का रिकॉर्ड चैक किया। उन्होंने थाने के एमएचसी कक्ष, कंप्यूटर कक्ष और थाना परिसर का भी निरीक्षण दिया। निरीक्षण के दौरान आईजीपी एम रवि किरण ने रिकॉर्ड और थाना परिसर चैक करते हुए संतुष्टि जताई। इस दौरान निरीक्षक भारत भूषण प्रवाचक पुलिस महानिरीक्षक रेवाडी, उप-निरीक्षक संदीप सिंह कार्यालय दक्षिण मंडल रेवाड़ी, सहायक उप निरीक्षक अनिल कार्यालय दक्षिण मंडल रेवाड़ी और थाना सदर कनीना के पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

SHARE