Rewari News : प्रोजेक्टर के माध्यम से परदे पर किया गया ‘फुले’ फिल्म का प्रसारण

0
84
The film 'Phule' was telecast on the screen through a projector
गांधी नगर में फुले फिल्म के प्रसारण के दौरान मौके पर मौजूद संगठन पदाधिकारी व आमजन।

(Rewari News) रेवाड़ी। अन्तरराष्ट्रीय सैनी मार्गदर्शन एवं एकता संघ के गांधी नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर गत रात्रि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत व नारी शिक्षा के जनक तथा महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म ‘फुले’ का प्रसारण प्रोजेक्ट के माध्यम से करके परदे पर दिखाई गई।इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय सैनी समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कंवर सिंह सैनी ने मौजूद लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले तथा सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बारे में बताया।

फिल्म समापन के बाद सुमन कुमार, हवासिंह बौद्ध और मनमोहित बामसेफ संगठन के अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा फुले दम्पत्ति के चित्र महिलाओं और उपस्थित सभी लोगों को वितरित की गई। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले तथा सावित्रीबाई फुले अमर रहें के नारों से माहौल पूरी तरह गुंजायमान रहा।इस मौके पर रामेश्वर दयाल सैनी, नानक चंद भुराडय़िा, श्रवण कुमार,चेतन सैनी ऐडवोकेट, विनोद सैनी, बिल्लु, नानक चंद सैनी, अशोक सैनी, हेमांशु सैनी, सुधीर सैनी,चंद्रवती सैनी, सोनिया सैनी, सुनीता गुप्ता, गीता गुप्ता, बबीता सैनी, पूनम भुराडिय़ा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : मोबाइल फोन को उनके असल मालिकों को सौंपा गया: धीरज कुमार