केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर हो श्वेत पत्र जारी : गुलशन डंग

0
252
rohtak 44
rohtak 44
रोहतक। ( संजू कुमार)  राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन  प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने प्रकाश बैंकट हॉल में युवा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन आज पूरे प्रदेश में अपने पूरे यौवन पर है और प्रदेश के समस्त व्यापारी संगठन के साथ जुड़ने पर गदगद है इसी सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा इकाइयां खड़ी की जाएगी उन्होंने उन को संबोधित करते हुए कहा कि जिसकी शुरुआत रोहतक में यह कमांड साहिल मगगु जी को दी गई है उन्होंने  कहा गत् दिनों केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा की अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने व जनता को दी जाने वाले राहत की घोषणाओं पर प्रतिक्रिया दी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग  ने युवा व्यापारियो की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय वित्तमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं तभी औचित्य ग्रहण करेंगी जब पिछले वर्ष की गई 20 लाख हजार करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा पर श्वेत पत्र लाकर जनता के सामने पारदर्शिता लाई जाएगी।
केन्द्र सरकार के इस कदम से जनता का नई घोषणाओं के प्रति विश्वास बढ़ेगा और देश एक सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6,28,993 करोड़ रुपए सभी सेक्टरों को बूस्टर पैकेज घोषणा की गई जिसका स्वागत है लेकिन पिछले वर्ष की गई घोषणा महज घोषणा साबित हुई थी इसका आज तक ना तो देश की अर्थव्यवस्था पर और ना ही किसी सैक्टर या आम आदमी को कोई लाभ मिल पाया है। ये घोषणा देश के मुठी भर पुंजीपतियों के विकास तक ही सिमट कर रह गई थी। इसलिए वित्तमंत्री जी से आह्वान है कि नई घोषणा को कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर लोगों तक पहुंचाया जाएं।   इस पैकेज के तहत सरकार ने 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज नवंबर 2021 तक नि:शुल्क देने की घोषणा की है जिसके लिए 93869 करोड़ रुपए तथा यूरिया, डीएपी में 14770 करोड़ मदद देकर की गई है यह सरकार की अच्छी पहल है जिससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। इस तरह कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक हेल्थ के लिए 23,220 करोड़ रुपयों के बड़े पैकेज की घोषणा की। केंद्र के इस कदम के साथ ही महामारी के समय में इमरजेंसी हेल्थ सर्विसेस को बढ़ावा मिलेगा।
जिसका राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन स्वागत करता है। वित्त मंत्री ने हेल्थकेयर सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपये व अन्य सेक्टर 60 हजार करोड़ लोन पैकेज,1.10 हजार करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना जिसके तहत लोन देने की योजना है तथा पिछले साल मई 2020 में इमरजेंसी के्रडिट लाइन गारंटीड स्कीम का ऐलान किया गया है जो 2 फीसदी से कम ब्याज दर पर मिलेगा व हेल्थ सेक्टर के लिए अधिकतम 7.95 फीसदी और अन्य सेक्टर के लिए 8.25 फीसदी की ब्याज दर रखी गई है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन के्रडिट लाइन गारंटी योजना फंडिंग की लिमिट बढ़ाए जाने का भी ऐलान किया है। इस फंडिंग की लिमिट बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस स्कीम में पिछले साल तीन लाख करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी जिसमें जिसमें कहा गया था कि 3 माह के अंदर एमएसएमई सेक्टर को यह लोन दिया जाएगा इसके बाद इसमें भारी उद्योग जुड़ गए उसके बाद इसमें प्रोफेशनल को भी जोड़ दिया गया तब भी मार्च 2021 तक 2,73000 हजार करोड़ का लोन सैंक्शन हुआ जिसमें से 2,10000 हजार करोड़ लोन मे दिए गए है यह स्पष्ट करता है बैंक सरकार की योजनाओं को पूरा करने में कहीं ना हीला हवाली करते नजर आए हैं इसलिए सरकार को पूर्व में किए गए 20 लाख हजार करोड़  के बजट की घोषणा की गई थी उसको श्वेत पत्र लाकर जनता के सामने पारदर्शिता आनी चाहिए जिससे लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ सके।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने  सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना माइक्रो-क्रेडिट स्कीम के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को 10,000 रुपए का सस्ता लोन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था लेकिन उसका फायदा किसी भी रेहड़ी-पटरी वाले को नहीं मिलता दिखाई दिया इसलिए इस क्रियान्वयन की धरातल में समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं और गैर-आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर कुछ स्पष्टता की जरूरत आने वाले दिनों में हो सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एमएसएमई क्षेत्र कठिनाई में हैं, ऐसे में उसको समर्थन की आवश्यकता है।   माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन्स की मदद से इंडिविजुअल लोन लेने वालों के लिए के्रडिट गारंटीड स्कीम की घोषणा की गई है। यह लोन एमसीएलआर+2 फीसदी की दर पर मिलेगा। इस लोन की अवधि 3 सालों की होगी और अधिकतम 1.25 लाख रुपए लोन होगा जिसके लिए 7500 करोड़ का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट इंडस्ट्री को बूस्ट करने के लिए 500000 वीजा देने का प्रावधान किया गया है और गाइड को 100000 और टूरिस्ट एजेंसी को 1000000 तक के लोन की सुविधा बगैर किसी कागजी फॉर्मेलिटी के देने की घोषणा की गई है यह टूरिस्ट सेक्टर को बूस्ट करने का काम करेगा।
ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए 330000 करोड़ में 97601 करोड़ रुपए की योजना का प्रावधान केंद्र सरकार के द्वारा किया किया गया है। सभी घोषणाओं को देखे तो एक बार फिर केन्द्र सरकार द्वारा लोन मेला लगा दिया गया है जिसका लाभ एक बार फिर चंद पुंजीवादी लोगों को छोडक़र किसी को नहीं मिलने वाला। डंग ने कहा कि देश के खुदरा बाजार व एमएसएमई को इस मुस्किल वक्त में ब्याज रहित लोन व सीधे आर्थिक मदद की जरूरत है। जिसका कोई जिक्र इन घोषणाओं में देखने को नहीं मिला है।  दो-दो लॉकडाउन झेल झुके खुदरा व्यापारियों एवं लघु उद्योगों के पास पुंजी संकट बना हुआ है, जिसे दूर करने की बजाएं लोन के फेर में उलझाने की कोशिश की गई है। गुलशन डंग ने कहा कि वित्तमंत्री का यह राहत पैकेज कुल मिलाकर बूस्टर पैकेज कम लोन पैकेज ज्यादा दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता जी और कार्य कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बुवानी वाला  के नेतृत्व में व्यापार संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
नवनियुक्त युवा जिला प्रधान साहिल मगगु प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग एवं शहरी अध्यक्ष सुमित सोनी का आभार जताते हुए कहा कि  जल्द ही जिले की कार्यकारिणी एक भव्य कार्यक्रम के द्वारा घोषणा की जाएगी जिसमें युवा व्यापारी व्यापार संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाएगीशहरी अध्यक्ष सुमित सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही शहर में प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी जो विभिन्न मार्केट की व्यापारियों की समस्याओं को संगठन के समक्ष रखकर सरकार और प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और यह प्रभारी व्यापारी और प्रशासन के बीच में समन्वय का काम करेंगे।
इस मौके पर शहरी अध्यक्ष सुमित सोनी युवा जिला अध्यक्ष साहिल मग्गू सापला से आए युवा व्यापारी संदीप मक्कड़, कालू सापला ,रवि दहिया ,पुनीत बत्रा (सापला) ,रजत वालिया, शिवम मगगु, प्रिंस दुआ ,विनय बहल ,राहुल जुनेजा, गौरव चौधरी ,राकेश प्रजापति, इशु मोगिया , राहुल मल्होत्रा ,अमन सुनेजा, मीडिया प्रभारी संजय वर्मा आदि युवा व्यापारी मौजूद थे।
SHARE