Recruitment Of NCC Cadets : हकेवि में एनसीसी कैडेटो की हुई भर्ती

0
149
 हकेवि में एनसीसी कैडेटों की भर्ती के लिए दक्षता परीक्षा देते विद्यार्थी।
 हकेवि में एनसीसी कैडेटों की भर्ती के लिए दक्षता परीक्षा देते विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज), Recruitment Of NCC Cadets, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई में एनसीसी कैडेटों की भर्ती/नामांकन प्रक्रिया की गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने एनसीसी कैडेटों के नामांकन के लिए एनसीसी इकाई की टीम को बधाई देते हुए एनसीसी इकाई में शामिल कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।

डॉ. रमेश कुमार, एनओ (एसडी) ने बताया कि भर्ती/नामांकन प्रक्रिया में 65 से अधिक विद्यार्थियों ने शारीरिक परीक्षण व लिखित परीक्षा दीं। प्रो. पायल कंवर चंदेल एएनओ (एसडब्ल्यू) ने बताया कि 16 एचआर बीएन एनसीसी आर्मी जेसीओ द्वारा सीयूएच एनसीसी टीम के साथ 39 रिक्तियों के लिए नामांकन किया गया था, जिसमें 26 सीनियर डिवीजन और 13 सीनियर विंग कैडेट शामिल हैं।

डिप्टी एएनओ नरेश कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेटों का तीन वर्षीय प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा। यहां बता दें के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पूर्ण स्वः वित्त योजना पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई साल 2022 में शुरू की गई थी।

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shwetambar Mahasabha : जन-जन का मंगलकारक है कल्पसूत्र : वैराग्य पूर्णाश्री

यह भी पढ़े  : Farmer Producer Group : किसान उत्पादक समूह से जुड़कर किसान उठाएं लाभ

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE