Himachal News : रवनीत बिट्टू स्पष्ट करें कि वे किसानों के साथ हैं या फिर कंगना रनौत के साथ : कांग्रेस

0
39
Himachal News : रवनीत बिट्टू स्पष्ट करें कि वे किसानों के साथ हैं या फिर कंगना रनौत के साथ : कांग्रेस
Himachal News : रवनीत बिट्टू स्पष्ट करें कि वे किसानों के साथ हैं या फिर कंगना रनौत के साथ : कांग्रेस

Himachal News (आज समाज), शिमला। रवनीत बिट्टू ये बताएं कि भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए उनके बयान, जिसमें उन्होंने किसानों को आंतकवादी व बलात्कारी कहा है उस पर उनका क्या स्टैंड है। रवनीत बिट्टू को साफ करना चाहिए कि वह किसानों के साथ हैं या कंगना के साथ। उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू कभी भी किसी के हितैषी नहीं हो सकते।

उन्होंने राहुल गांधी का ही नहीं, अपने स्वर्गीय दादा बेअंत सिंह का भी अपमान किया है जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री थे। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने पत्रकार वार्ता में कही। कुलदीप सिंह राठौर ने राहुल गांधी पर अपमानजनक बयानों के लिए उत्तरप्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह, मध्यप्रदेश के मंत्री संजय गायकवाड़ व अन्य भाजपा नेताओं की आलोचना करते हुए सरकार से इनकी अलगाववादी बयानबाजी के लिये कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा नेताओं की बयानबाजी के लिए पीएम माफी मांगें

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भाजपा के इन नेताओं की बयानबाजी के लिये देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हिसंक बयानबाजी बहुत ही चिंता की बात है। इसलिए राहुल गांधी की व उनके परिवार सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा तुरंत बहाल की जानी चाहिए। राठौर ने देश की राष्ट्रपति से भी आग्रह किया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा के नेताओं की अपमानजनक व हिसंक बयानबाजी का कड़ा संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार दोषी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

 

ये भी पढ़ें : Himachal News : अग्रिपथ योजना भर्ती वर्ष 2024-25 के परिणाम घोषित

ये भी पढ़ें : Himachal News : प्रदेश के औद्योगिक उपभोक्ताओं को झटका