Bathinda News : एनआईए की बठिंडा में छापेमारी, मोबाइल किए जब्त

0
50
Bathinda News : एनआईए की बठिंडा में छापेमारी, मोबाइल किए जब्त
Bathinda News : एनआईए की बठिंडा में छापेमारी, मोबाइल किए जब्त

Bathinda News (आज समाज), बठिंडा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार सुबह शहर में छापेमारी की। आज रामपुरा निवासी गुरमेल सिंह के घर पर छापेमारी हुई जोकि ट्रांसपोर्टर है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम गुरमेल सिंह और उसके बेटे गुरमिंदर सिंह को पूछताछ के लिए साथ ले गई। बजाया जा रहा है कि दोनों के फोन भी टीम साथ ले गई है। इतना ही नहीं बाप और बेटे को 30 सितंबर को चंडीगढ़ स्थित एनआईए के दफ्तर में जांच के लिए बुलाया गया है। इससे पहले टीम ने पिछले माह 30 अगस्त को प्रतिबंधित संगठन के नेताओं से जुड़े नक्सली भर्ती मामले के सिलसिले में छापेमारी की थी।

यह है मामला

रामपुरा निवासी गुरमेल सिंह ने बताया कि उन्होंने जब टीम से जांच के बारे में जानकारी मांगी, तो उन्हें बताया गया कि साल 2023 में एक सिम कार्ड उनके नाम से जारी किया गया है। इसमें आईडी प्रूफ उनका लगा हुआ है व इस फोन से कई संदिग्ध कॉल हुई है। इसी को लेकर वह जांच कर रहे हैं। गुरमिंदर सिंह ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं और उनका बेटा टिप्पर चलाता है। उन्होंने बताया कि उनके पास जो सिम व फोन चल रहे हैं, वह करीब 15 साल से एक्टिव है और इसके बाद उन्होंने कोई भी नया सिम नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Panchayat Election : आज से पंचायती चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे राजनीतिक दल

ये भी पढ़ें : Punjab News : धान सीजन संबंधी समस्याओं का हल करे केंद्र : मान