Ranga Rang Program Organized सीएसएम स्कूल में हिन्दू नव वर्ष पर रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित

0
586
Ranga Rang Program Organized

Ranga Rang Program Organized सीएसएम स्कूल में हिन्दू नव वर्ष पर रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित

प्रवीन दतौड़ , सांपला : 

Ranga Rang Program Organized : गांव अटायल स्थित सीएसएम स्कूल में शनिवार को हिन्दू नव वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक राकेश कौशिक ने की। सबसे पहले स्कूल प्रागंण में हवन यज्ञ पूरे वैदिक विधान से किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी वैदिक संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया।

कौशिक ने बताया कि नव संवत्सर हर साल अपने साथ प्रकृति में नया उत्साह व नई उम्मीद लेकर आता है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिन्दू नववर्ष की शुरूआत होती है। अब भारतीय नव संवत्सर 2079 की शुरूआत हो रही है। इस अवसर पर प्रोमिला, सोनिया मलिक, अनिता, भारती, अन्नू, उर्मिला,रचना, मुकेश, मामन, विकास, अनुज सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च