Ram temple Bhoomi Pujan could be held even after two months – Raj Thackeray: राम मंदिर भूमि पूजन दो महीने बाद भी आयोजित हो सकता था- राज ठाकरे

0
205

नई दिल्ली। महाराष्ट्रनवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अयोध्या पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के मद्देनजर अयोध्या में राम मंदिर के भूमि भूजन को अभी करनेकी आश्यकता नहीं थी। कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने के बाद इसे आयोजित किया जा सकता था। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के ई- भूमि पूजन के सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि राम मंदिर का कार्यक्रम बड़े उत्साह से होना चाहिए। अयोध्या में पांच अगस्त को भूमि पूजन के कार्यक्रम को आयोजित किए जाने पर एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘इस समय भूमि-पूजन की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि अभी लोगों की मानसिक स्थिति बिल्कुल अलग है। स्थिति सामान्य होने पर इसे दो महीने बाद भी किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आनंद भी उठा पाते। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास ने अयोध्या में भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। न्यास के सदस्यों के अनुसार, राम मंदिर का निर्माण शुरू करने के वास्ते भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री के पांच अगस्त को अयोध्या का दौरा करने की उम्मीद है।

SHARE