गन्ने के भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने कही बड़ी बात : Rakesh Tikait on India News Manch

0
501
Rakesh Tikait on India News Manch
Rakesh Tikait on India News Manch

इंडिया न्यूज मंच पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

आज समाज डिजिटल, लखनऊ:

Rakesh Tikait on India News Manch : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। टिकैत ने अखिलेश यादव के न्यौते पर कहा कि जिनको चुनाव लड़ना है वह चुनाव लड़े हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि भारत में महंगाई बहुत बढ़ गई है तेल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। लखीमपुर खीरी मामले पर उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को खरी-खोटी सुनाई। इंडिया न्यूज मंच पर पहुंचे टिकैत ने केंद्र व यूपी सरकार पर जमकर निशाने साधे।

यह आंदोलन युवाओं की ट्रेनिंग थी (Rakesh Tikait on India News Manch)

किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि वह ट्रेनिंग थी और ट्रेनिंग पूरी हुई है। यह युवाओं की ट्रेनिंग थी और इस आंदोलन में यूथ ने भाग भी लिया। किसान ट्रैक्टर चलाएगा और जवान टैंक चलाएगा और युवा ट्विटर चलाएगा और हमारी मदद करें। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि करोड़ों रुपये आज भी शुगर मिलों पर बकाया है।

सरकार झूठे पोस्टर लगाकर बता रही है कि हमनें इतना पेमेंट कर दिया है। लेकिन यह सब झूठे हैं क्योंकि हमसे सरकार ने कहा था कि गन्ने का पेमेंट 14 दिन में हो जाएगा। जब हम अपना गन्ना डालते हैं तो हमें केवल 14 दिन में ही गन्ने का पेमेंट मिलना चाहिए और ऐसा न करके बीजेपी आंदोलन कराना चाहती है। जिन लोगों ने आंदोलन में हमारी मदद की है उनका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

एमएसपी पर नहीं होती खरीद (Rakesh Tikait on India News Manch)

राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर खरीद नहीं होती है यह एक बड़ा सवाल है। इन सवालों पर हम भारत सरकार से बातचीत करेंगे। हम उनका धन्यवाद करते हैं। हमें तो चुनाव नहीं लड़ना है। गन्ना पेमेंट बकाया भुगतान को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कराएंगे भुगतान दे नहीं रहे हैं यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह मिलो पर प्रेशर बना कर उनसे पेमेंट कराए। वहीं शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाए जाने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

सरकार ले गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा (Rakesh Tikait on India News Manch)

गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें गृह राज्य मंत्री किसने बना दिया। जब तक सरकार का इस्तीफा नहीं लेगी तब तक ये इसी तरह की हरकतें करते रहेंगे। हमनें तो बीजेपी के लोगों को फ्री कर दिया है अब वह गांव में जाएं वोट मांगने के लिए अब ग्रामीण उनसे पूछेंगे कि महंगाई बढ़ गई है। इसका जवाब दो, गन्ने का पेमेंट नहीं हो रहा है इसका जवाब दो।

Rakesh Tikait on India News Manch 

READ ALSO : युवाओं को हर साल एक लाख नौकरियां: योगी आदित्यनाथ : CM Yogi Adityanath on India News Manch 2022

READ ALSO : इस बार भी मिलेगा जनता का आशीर्वाद: योगी आदित्यनाथ : UP CM Yogi Adityanath on India News Manch

READ ALSO : इंडिया न्यूज मंच पर योगी ने किया ईज ऑफ डूइंग का जिक्र : CM Yogi Adityanath on India News Manch Live

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE