Punjab Crime News : पुलिस के निशाने पर पंजाब के स्पा सेंटर

0
85
Punjab Crime News : पुलिस के निशाने पर पंजाब के स्पा सेंटर
Punjab Crime News : पुलिस के निशाने पर पंजाब के स्पा सेंटर

ड्रग्स के सेल प्वाइंट के रूप में अपने नेटवर्क में इस्तेमाल करने की फिराक में नशा तस्कर

Punjab Crime News (रोहित रोहिला), चंडीगढ़। पंजाब में पुलिस जहां नशे को रोकने के लिए अपनी छापेमारी तेज कर रही है और नशे के खिलाफ अभियान भी चला रही है। वहीं अब नशा तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए नए नए तरीके अपना रहे है। जिसके बारे में पता चलने पर पुलिस भी हैरान है। पंजाब के स्पा सेंटर नशा तस्करों का नया अड्डा बन गए हैं। राज्य में ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को आपरेट कर रहे तस्करों की धरपकड़ और उनके नेटवर्क की जब तह तक जांच की गई तो उसमें कुछ स्पा सेंटरों का नारकोटिक्स रोल सामने आया है।

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा 

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की ओर से युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत सरकार के साथ साझा की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। एएनटीएफ के मुताबिक स्पा सेंटर में देह व्यापार की आड़ में नशे का काला कारोबार भी किया जा रहा है। पुलिस इन स्पा सेंटरों पर भी नजर टिका कर बैठी है। एएनटीएफ के अधिकारियों के अनुसार तो नशा तस्कर इन स्पा सेंटरों को ड्रग्स के सेल प्वाइंट यानी बिक्री केंद्र के रूप में अपने नेटवर्क में इस्तेमाल करते हैं। नशा तस्कर इन स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों के जरिये नशे के ग्राहकों को छोटी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। सरकार के युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एएनटीएफ ने और सभी जिला पुलिस को उनके अधिकार क्षेत्र में स्पा सेंटरों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

स्पा सेंटरों की सप्लाई चेन पर पुलिस की नजर

स्पा सेंटरों में ड्रग्स की सप्लाई चेन को खंगाला जा रहा है। कई स्पा सेंटरों से पुलिस ने ड्रग्स भी बरामद की है, हालांकि अब तक इन सेंटरों से कोई बड़ा ड्रग्स का कार्टल या खेप बरामद नहीं हुई है, लेकिन छोटी-छोटी मात्रा में पुड़ियों के जरिये इन स्पा सेंटर में बिकी वाली ड्रग्स और आसानी से ड्रग्स की सप्लाई चेन तैयार करने वाले तस्करों की निगरानी बढ़ा दी गई है। आरोप है कि स्पा सेंटरों में काम करने वाली उत्तर-पूर्वी राज्यों की लड़कियों को ड्रग्स के धंधे के नेटवर्क में भी जोड़ा जा रहा है। ये लड़कियां स्पा सेंटर में आने वाले युवाओं को ड्रग्स के जाल में फंसाने और नए ग्राहकों को भी जोड़ने का काम करती है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब टेक्सटाइल सेक्टर में होगा सुधार : संजीव अरोड़ा