Punjab Ropar News: नंगल में गैस लीक, 35 बच्चे चपेट में आए, एक पीजीआई रेफर

0
174
Punjab Ropar News

Aaj Samaj (आज समाज) ,Punjab Ropar News, नई दिल्ली:चंडीगढ़। पंजाब के रोपड़ जिले में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री से गैस लीक होने के बाद हड़कंप मच गया। घटना नंगल इलाके की है। यहां फैक्ट्री के पास सेंटर सोल्जर प्राइवेट स्कूल के 30-35 बच्चों समेत कई लोग गैस की चपेट में आए। गले और सिर में दर्द की शिकायत के बाद सभी को नंगल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से कई लोगों की हालत ज्यादा खराब थी।

पूरे इलाके को सील कर किया गया

एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। सूचना पर राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के अलावा रोपड़ डीसी प्रीति यादव और एसएसपी विवेकशील सोनी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया गया। कहा जा रहा है कि जिस जगह गैस लीक हुई, वहां 300 से 400 लोग हर समय मौजूद रहते हैं।

सभी बच्चे सेफ : शिक्षामंत्री

शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने सेंट सोल्जर स्कूल को खाली करवाते हुए बाकी बच्चों को भी उनके घर भिजवा दिया। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में होने का दावा किया जा रहा है। गैस लीकेज के कारणों की जांच कराई जा रही है। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सभी बच्चे सेफ हैं। सबसे बड़ी प्रायोरिटी यह थी कि बच्चों और स्टाफ को कुछ न हो। करीब 2400 बच्चे थे। प्रशासन और स्टाफ की मदद से सबको बाहर निकाला गया। घबराहट से भी बड़ा हादसा हो सकता था। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह जांच का विषय है, जिसकी भी गलती सामने आएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : National Technology Day: पीएम मोदी ने रखी कई वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला

यह भी पढ़ें : Island Country Tonga में 7.6 तीव्रता का भूकंप, अफगानिस्तान तक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

SHARE