बारिश से गिरी बिजली की मांग, 10 थर्मल प्लांट यूनिट बंद

0
225
Power Demand Fell Due to Rain
Power Demand Fell Due to Rain

आज समाज डिजिटल, Punjab News:
पंजाब में बारिश के के कारण बिजली की मांग में गिरावट आ गई है। ऐसे में कोयला बचाने के लिए सरकारी थर्मल प्लांट रोपड़ और लहरा मुहब्बत की सभी आठ यूनिट और प्राइवेट में गोइंदवाल की एकमात्र चालू यूनिट को भी बंद कर दिया है। जबकि गोइंदवाल की एक अन्य यूनिट काफी समय से कोयले की कमी के चलते बंद है।

अब भी कोयले का संकट बरकरार

तलवंडी साबो प्लांट की तीनों यूनिटों को आधी क्षमता पर चलाया। उधर, थर्मल प्लांट में कोयले का संकट बना हुआ है। इस समय चार से 21 दिन का कोयला शेष हैं। पंजाब में तीन दिन पहले तक जहां बिजली की अधिकतम मांग 10500 मेगावाट के आंकड़े को पार कर गई। पिछले दो दिनों से पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की वजह से बिजली की मांग गिर गई है। मंगलवार को पंजाब में बिजली की अधिकतम मांग 7262 मेगावाट दर्ज की गई, जो पिछले दिनों की 10640 मेगावाट की पीक डिमांड के मुकाबले 3378 मेगावाट कम रही।

पावरकॉम ने बंद की अपनी आठ यूनिटें

बिजली की मांग में इस बड़ी कमी के चलते पावरकॉम ने अपने रोपड़ व लहरा मुहब्बत प्लांट की सभी आठ यूनिटों को कोयला बचाने के लिए बंद कर दिया है। उधर, प्राइवेट में गोइंदवाल की एकमात्र चल रही 270 मेगावाट की यूनिट को भी बंद कर दिया गया है। जबकि गोइंदवाल की दूसरी यूनिट काफी समय से कोयले की कमी के चलते बंद पड़ी है। इस तरह से विभिन्न थर्मल प्लांट की कुल 15 यूनिटों में से 10 यूनिटें बंद पड़ गई हैं।

तलवंडी साबों में आधी क्षमता से चली यूनिट

तलवंडी साबो की 660-660 मेगावाट की तीन यूनिटों को भी मंगलवार को बिजली की कम मांग के मद्देनजर आधी क्षमता पर चलाया गया। मंगलवार को पावरकॉम को विभिन्न हाइड्रो प्रोजेक्टों से 375 मेगावाट बिजली मिली, जबकि राजपुरा प्लांट से 1319 मेगावाट और तलवंडी साबो से 1176 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई। पावरकॉम के पास मांग के हिसाब से बिजली की उपलब्धता 3183 मेगावाट की रही। बाकी की बिजली का पावरकॉम ने बाहर से प्रबंध किया। इस समय रोपड़ प्लांट में पांच दिन, लहरा में नौ, तलवंडी साबो में पांच, राजपुरा के पास 21 और गोइंदवाल में चार दिनों का कोयला बचा है।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE