कैबिनेट मंत्री ने सड़कों किनारे सुंगधित फूलों व फलों के पौधे लगाने के पायलट प्रोजेक्ट का किया ऐलान
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : भविष्य में जल्द ही आपको पंजाब में सड़कों के किनारे खूबसूरत और सुगंधित फूलों व रसीले फलों से लदे पौधे देखने को मिलेंगे। ऐसा फिलहाल प्रदेश के पांच जिलों में किया जाएगा। यदि यह परियोजना सफल रहती है तो निकट भविष्य में पूरे प्रदेश में लागू कर दी जाएगी। वातावरण को साफ-सुथरा और हरा भरा बनाने के लिए कई अहम पहलकदमियों का ऐलान करते हुए वन और वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने हाईवे के दोनों तरफ फूलों वाले पौधे लगाने वाले एक पायलट प्रोजेक्ट का ऐलान किया।
पहले इन जिलों में शुरू होगा प्रोजेक्ट
एक राज्य स्तरीय विशेष कमेटी इस प्रोजेक्ट की निगरानी करेगी और समय-समय इसकी समीक्षा भी करेगी। शुरुआती दौर में, यह प्रोजेक्ट 5 जिलों रोपड़ ( विशेष तौर पर श्री आनंदपुर साहिब), शहीद भगत सिंह नगर (शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के आसपास के क्षेत्र में), संगरूर, पठानकोट और अमृतसर में लागू किया जाएगा। प्रोजेक्ट के अंतर्गत इन जिलों में हाईवे के दाएं – बांएं दोनों तरफ 500 मीटर की दूरी पर 5, 6 और 7 फुट तक की ऊंचाई वाले पौधे लगाए जाएंगे।
पौधों के बढ़ने- फुलने और देखभाल को यकीनी बनाने के लिए उचित निगरानी की जायेगी। इसके इलावा, बाड़ लगाने का काम भी किया जायेगा जिससे पौधों को आवारा जानवरों से बचाया जा सके। कटारूचक्क ने बताया कि यह प्रोजेक्ट आसपास को बहुत साफ- सुथरा और हरा-भरा बनाने की तरफ एक सहृदय प्रयास है।
मनरेगा के तहत किया जाएगा कार्य
मंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मनरेगा के अधीन काम करते लोगों के लिए रोजगार के नये मौके भी यकीनी बनाऐगा। दूसरी अहम पेशकदमी का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने बताया कि आज की पीढ़ी को वृक्षों और वातावरण के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए इस विषय पर आधारित भाषण और कविता मुकाबले 23 जुलाई से बटाला में प्रसिद्ध कवि शिव कुमार बटालवी के जन्म दिवस वाले दिन से शुरू करवाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार