Public Meeting in Man Sarovar Park सरकार पर मुकरने का आरोप

0
546
Public Meeting in Man Sarovar Park

Public Meeting in Man Sarovar Park सरकार पर मुकरने का आरोप

संजीव कौशिक, रोहतक:

Public Meeting in Man Sarovar Park : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा का धरना 70वें दिन भी जारी रहा। आज मानसरोवर पार्क में जनसभा की। आंगनबाड़ी नेत्री सुनीता वर्मा ने कहा कि हम सरकार से उन्हीं के की ओर से लिए गए फैसलों को लागू करने की मांग कर रही हैं। (Public Meeting in Man Sarovar Park) वर्ष 2018 में खुद मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों को कुशल और अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा की थी।

कार्यकर्ताओं को टर्मिनेट कर रही सरकार

Public Meeting in Man Sarovar Park

एआईयूटीयूसी के राज्य प्रधान कामरेड राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रशासन हमारी कार्यकतार्ओं व सहायिकाओं को बड़े पैमाने पर टर्मिनेट कर रहा है।(Public Meeting in Man Sarovar Park) साथ ही मीडिया में वह कारण बताओ नोटिस और सुनवाई का अवसर देने का झूठा प्रचार कर रहा है। असलियत यह है कि अपने आकाओं के इशारे पर वह टर्मिनेशन जैसी कठोर व निर्मम दमनकारी कार्यवाही राजा की तरह मनमाने निरंकुश तरीके से कर रहा है। न कोई नोटिस, न कोई निजी सुनवाई। (Public Meeting in Man Sarovar Park) किसी तरह का कोई अवसर नहीं दिया जा रहा।

अपनाए जा रहे आंदोलन को तोड़ने के हथकंडे

Public Meeting in Man Sarovar Park

हर कीमत पर वह हमारे आन्दोलन, हमारी हड़ताल, हमारी एकता को तोड़ने में लगा हुआ है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। (Public Meeting in Man Sarovar Park) सरकार के दवाब में वह चाहे जो कर ले, हम अपने हक लिए बिना पीछे हटने वाली नहीं हैं।(Public Meeting in Man Sarovar Park) सरकार हमारे आन्दोलन का जितना दमन करेगी, आंदोलन उतना ही और मजबूत होगा। हम अपनी मांगों के साथ साथ सरकार के इस दमन के खिलाफ भी लड़ेंगे। (Public Meeting in Man Sarovar Park)उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि हरियाणा सरकार दमन का रास्ता छोड़कर तुरंत प्रभाव से हड़ताली आंगनबाड़ी बहनों की मांगों को स्वीकार करे।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Read Also : खेलते कूदते बच्चे ही अच्छे, मायूस बच्चा चिंता का विषय International Childhood Cancer Day

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE