HSSC PRT Recruitment, चंडीगढ़ : राज्य सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के तहत ग्रुप-ए और ग्रुप-बी पदों के नियुक्त अधिकारियों को अधिकारिक पोर्टल के जरिये मांग पत्र अपलोड करने क़े लिए निर्देशित किया है. खाली पदों के लिए भर्ती प्रपत्र अभी तक पहले से ही चली आ रही परंपरा क़े अनुरूप में भेजे जा रहे थे, जिससे कई विसंगतियों के वजह से देरी हो रही थी.
सिर्फ आनलाइन भर्ती फार्म पर ही होगा विचार
इसे ध्यान में रखते हुए ही हरियाणा सरकार ने अब इस आशय का निर्णय लिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आगे से केवल आनलाइन भर्ती फार्म पर ही विचार किया जाएगा. कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने रविवार को जानकारी दी कि आयोग की तरफ से 1456 प्राथमिक शिक्षक (PRT) पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है.
12 अगस्त से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
PRT भर्ती क़े लिए 9 अगस्त कों अधिसूचना जारी की गई है. 12 अगस्त यानि आज से भर्ती क़े लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते है. लम्बे वक़्त क़े बाद यह भर्ती आई है. इस भर्ती क़े लिए 12वीं पास व D.Ed धारक व JBT और HTET क्वालीफाई उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.