HKRN Recruitment 2024: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस महीने निकलेगी बंपर भर्ती, अभी से कर लें अपनी तैयारी

0
1982
HKRN Jobs
HKRN Jobs

HKRN Recruitment 2024,चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव कों ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी व ग्रुप डी के अधिकतर पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) से भरने की तैयारी में है. एक महीने में एचकेआरएन के माध्यम से करीब 40 श्रेणियों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है. इन भर्तियों में ज्यादातर पद अध्यापकों के है.

इसी महीने हजारों पदों पर और निकलेंगी भर्तियां

इनके अलावा, इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ साथ प्रोग्राम और कानून विशेषज्ञ तक एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती किये जा रहे हैं. इसी महीने हजारों पदों पर और भर्तियां निकाली जाएंगी. चुनाव होने से पहले युवाओं को नियुक्त भी कर दिया जाएगा. हरियाणा में कुल स्वीकृत 4.50 लाख पदों के मुकाबले में 2.70 लाख ही नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं. ऐसे में करीब 1.80 लाख पद खाली हैं. इनमें से 60 हजार से ज्यादा पदों पर पक्की भर्ती चल रही है जबकि बाकी पर कच्ची भर्ती होगी.

इसके लिए हरियाणा के मुख्य सचिवों ने सभी विभागों, निगमों और बोडों से खाली पदों का ब्यौरा माँगा है. पक्की भर्ती के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने मांगपत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) व हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) कों भेजें. वही कच्ची भर्ती के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को मांग पत्र भेजा जाए.

पक्की भर्ती के लिए करना होगा लंबा इंतजार

इसी महीने हरियाणा सरकार 1.30 लाख कच्चे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति यानी 58 साल तक नौकरी की गांरटी दे चुकी है, इसलिए इन पदों पर पक्की भर्ती नहीं निकलेगी. इसका प्रभाव ये रहेगा कि नए युवाओं को पक्की भर्ती के लिए लंबा इंतजार करना होगा. जब कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे तो उनके खाली पदों पर ही भर्ती हो पायेगी.

कर्मचारियों के साथ हो रहा धोखा

अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ क़े प्रधान सुभाष लाम्बा ने कहा कि यह कर्मचारियों के साथ धोखा है. कच्चे पदों के नाम पर स्वीकृत पदों को भरा जा रहा है. यदि पक्के पदों पर कच्चे कर्मचारियों को यूं ही लगाते गए तो भविष्य में हरियाणा के युवाओं के लिए पक्की भर्ती निकलेंगी ही नहीं.ऐसे में यह युवाओं के लिए सही नहीं होगा.