Live Update-Protest outside Delhi’s Jama Masjid, Bhim Army supremo Chandrashekhar detained: दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर को हिरासत में लिया गया

0
217

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आज दिल्ली में दो बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। दिल्ली के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा हो गई है। बता दें कि दोपहर एक बजे भीम आर्मी की ओर से जामा मस्जिद गेट नंबर-1 से जंतर-मंतर तक मार्च का आह्वान किया गया था। लेकिन आज दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी को मार्च की अनुमति नहीं दी है। दूसरी ओर कुछ संगठनों की ओर से शुक्रवार को शाम पांच बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट-7 पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। बता दें कि जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद वहां प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शन के बीच भीम अर्मी के चीफ चंद्रशेखर वहां मौजूद हैं और वहां बराबर सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारे बाजी चल रही है। जामा मस्जिद में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। 7 गुरुवार को पुलिस की ओर से किए गए इंतजाम को शुक्रवार को दोबारा दोहराया जा सकता है। इसमें मोबाइल व इंटरनेट पर पाबंदी के अलावा धारा-144 भी शामिल है। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के अलावा राजधानी में आने वाले बार्डर इलाकों में भी जाम की स्थिति हो सकती है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही प्रदर्शनों की पुलिस ने अनुमति नहीं दी है।

जामा मस्जिद के बाहर हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें भीम आर्मी चीफ भी हैं
जामा मस्जिद के बाहर हजारों संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने यहां प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है इसके बावजूद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी यहां पहुंच चुके हैं।

– जामा मस्जिद के पास के तीन मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। हालांकि जमा मस्जिद इलाके में स्थानी लोगों ने शांति और सौहार्द की मिसाल कायम करने के लिए पीआरओ एमएस रंधावा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को गुलाब के फूल बांटे। मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद वहां तिरंगा लहराया गया और भगत सिंह, डा. भीम राव अंबेडकर के चित्र देखने को मिले। प्रदर्शनकारी तिरंगा मार्च लेकर बाहर निकले हैं।

-जामा मस्जिद के बाहर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। नए लोग प्रदर्शन में जुड़ते जा रहे हैं। इस बीच भीड़ ज्यादा होने के कारण वहां धक्का-मुक्की हो रही है। इस बीच चूंकि जामा मस्जिद के गेट नंबर एक के बाहर भीड़ अधिक होने के कारण वहां पर पुलिस भी लाचार दिखाई दे रही है। गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे करीब एक दर्जन कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए नेताओं में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी शामिल हैं। जामा मस्जिद पर भीमा आर्मी के प्रदर्शन को लीड कर रहे चंद्रशेखर को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारी हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं भाई-भाई के नारे लगा रहे हैं।

-दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर कहा- जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के गेट को बंद कर दिया गया है।माचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नागरिकता कानून पर जामा मस्जिद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीम आर्मी चीफ को पकड़ने की कोशिश की। जिसके बाद समर्थक भीम आर्मी चीफ को मौके से कहीं और लेकर चले गए। उन्हें पहले जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई थी।

SHARE