Intelligence alert, information on terrorist incident between CAA protests in Delhi: दिल्ली में सीएए के विरोध प्रदर्शन केबीच आतंकी वारदात की सूचना, खुफिया अलर्ट

0
266

एजेंसी,नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ दिल्ली सहित पूरे देश में प्रदर्शन किया गया है। बड़ी संख्या सीएए के खिलाफ आक्रोश आम लोगों में दिख रहा है। विरोध प्रदर्शन ने दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लिए परेशानियां पैदा कर रखी हैं। जामिया से उठा विरोध का स्वर अब राजधानी के अन्य इलाकों में फैलने लगा है, जहां अल्पसंख्यक बहुतायत में रहते हैं। इसलिए दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को सोशल साइट्स पर खास ध्यान रखने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस खास तौर पर सोशल मीडिया पर नजर रख रही है जिससे अफवाहें न फैलाई जा सकें। दिल्ली पुलिस ने 60 के करीब फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान की है ,जिनसे भड़काने वाले मैसेज शेयर किए गए। लिहाजा दिल्ली पुलिस ने इन 60 एकाउंट्स को बंद करने के लिए लिखा है। दावा किया गया है कि ये लोग अफवाहों को फैलाने में लगे थे। जल्द ही ऐसे लोगों पर पुलिस लीगल एक्शन भी लेने जा रही है।
दिल्ली पुलिस को एजेंसियों से खुफिया जानकारी मिली है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान आतंकी संगठन दिल्ली में कोई बड़ी वारदात कर सकते है। इसलिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस संपर्क में है। इसके साथ ही दिल्ली से लगे सभी राज्यों के बॉर्डर पर पुलिस पिकेट तैनात है और वाहनों को पूरी तरह से चेक करने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा।

SHARE