रोहतक नगर निगम में प्रोपर्टी आई डी का रैकेट सक्रिय: लवली

0
308
Property ID racket active in Rohtak Municipal Corporation: Lovely

संजीव कौशिक, रोहतक:

  • प्रोपर्टी आई डी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन
  • रोहतक की जनता को नगर निगम की कार्यशैली से दुखी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हरियाणा को उपायुक्त यशपाल यादव के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। लवली ने कहा नगर निगम रोहतक में प्रोपर्टी आई डी के नाम पर एक रैकेट सक्रिय है बाबू से लेकर अधिकारी तक इसका हिस्सा बने हुए हैं। क्रोना काल से लेकर लगातार तीन वर्ष साफ्टवेयर अपडेशन का बहाना बना कर निगम के कर्मचारी जनता के चक्कर कटवा रहे। नई प्रोपर्टी आई डी बनवाना के लिए लोग छ महीने तक चक्कर काट रहे हैं वहीं निगम कर्मचारियों द्वारा मूल रिकार्ड से छेड़छाड़ कर प्रक्रिया को दुबारा से शुरू करने के लिए कहा जाता है ताकि जनता दुखी होकर भ्रष्टाचार के सामने घुटने टेक दे। लवली ने कहा बाबू से लेकर अधिकारी को भ्रष्ट नेताओं का संरक्षण है। नगर निगम रोहतक में इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं।

आप कार्यकर्ताओं को रोका गया

जब आप कार्यकर्ता डीसी यशपाल से मिलने पहुंचे तो भारी पुलिस बल ने उन्हें गेट पर रोक लिया। प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने डी सी से हुई बातचीत का हवाला दिया तब एस डी एम राकेश सैनी आए और बातचीत करने लगे ।आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तब जाकर कान्फ्रेंस हाल में डी सी रोहतक मिले।

इस मौके पर कृष्ण हुड्डा, भूषण वधवा, मनीषा सुहाग, उर्मिला रहीस, प्रवेश सहगल,नीलम पंचाल, अंकित कपूर, विजय टाईगर,परवीन बेरवाल,भारत भूषण किरार, शीतल सिक्का,अनूप सैनी, कुनाल सिकरी, हर्ष वैध, जतिन जुनेजा, विजय अग्रवाल, रामप्रकाश सूतवाल, मोहित खन्ना, सतपाल बजाज, सन्नी खनगवाल,संदीप सभरवाल,करण मक्कड़, गौरव परुथी, संतोष किरार, सुरेन्द्र बुधवार, निर्मला रूहिल, महेश मल्होत्रा,सोमनाथ खुराना, अशोक बंजारा के कई वार्डों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : हकेवि में होगी हिदी अनुवाद की पढ़ाई

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE