Punjab Breaking News : प्रोजेक्ट जीवनजोत-2 बना सैकड़ों बच्चों के लिए आशा की किरण

0
186
Punjab Breaking News : प्रोजेक्ट जीवनजोत-2 बना सैकड़ों बच्चों के लिए आशा की किरण
Punjab Breaking News : प्रोजेक्ट जीवनजोत-2 बना सैकड़ों बच्चों के लिए आशा की किरण

सामाजिक सुरक्षा टीमों प्रदेशभर में 19 विशेष छापों के दौरान 6 बच्चों को बचाया गया : डॉ. बलजीत कौर

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। प्रोजेक्ट जीवनजोत-2 भीख मांग रहे बच्चों के लिए उम्मीद की रोशनी बनकर उभर रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आज प्रदेशभर में 19 विशेष छापों के दौरान 6 बच्चों को भीख मांगने से रेस्क्यू किया गया, जिससे इस अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक यानी 12वें दिन तक कुल 203 बच्चों को सुरक्षित ढंग से बचाया जा चुका है। प्रोजेक्ट जीवनजोत-2 का प्रभाव अब जमीनी स्तर पर साफ दिखने लगा है, क्योंकि नियमित विशेष जांचों के चलते अब रेस्क्यू किए जाने वाले बच्चों की संख्या में गिरावट आई है। यह इस बात का प्रमाण है कि लोग जागरूक हो रहे हैं और बच्चों से भीख मंगवाने वाले माफियाओं के हौसले पस्त हो रहे हैं।

इन जिलों से किया बच्चों का रेस्क्यू

मंत्री ने बताया कि आज जिला बरनाला से 1, मलेरकोटला से 3 और श्री मुक्तसर साहिब से 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इनमें से 4 बच्चों को दस्तावेज जांच और माता-पिता की काउंसलिंग के बाद उन्हें सौंप दिया गया, जबकि श्री मुक्तसर साहिब के 2 बच्चों को बालगृह में भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि अब तक कुल 105 बच्चों को सुरक्षित बालगृहों में भेजा गया है, जहां उनके लिए शिक्षा, भोजन और रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है।

जरूरत पड़ने पर करवा रहे डीएनए टेस्ट

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि जहां भी बच्चों और उनके साथ मौजूद व्यक्तियों के संबंधों पर संदेह होता है, वहां डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो लोग बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर करते हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में बच्चों से भीख मंगवाने की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है।

रेस्क्यू किए गए बच्चों को समाज सुरक्षा योजनाओं से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवास और भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि वे संघर्षशील और आत्मनिर्भर नागरिक बन सकें। डॉ. बलजीत कौर ने पंजाबवासियों से अपील की कि किसी भी बच्चे को भीख न दें और यदि किसी को भीख मांगता बच्चा दिखाई दे, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि जन सहयोग के बिना कोई भी सामाजिक बुराई समाप्त नहीं की जा सकती और यह मुहिम आने वाले दिनों में और भी अधिक प्रभावशाली बनेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में आम आदमी मेरा साथ दे : सीएम