धूमधाम से मनाया चिंतपूर्णी मंदिर में गणेश विसर्जन का प्रोग्राम

0
270
Program of Ganesh immersion in Chintpurni temple celebrated with pomp
Program of Ganesh immersion in Chintpurni temple celebrated with pomp

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
मॉडल टाउन स्थित शांति नगर के चिंतपूर्णी मंदिर में गणेश विसर्जन का प्रोग्राम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। पंडित देव नारायण उपाध्याय ज्योतिषाचार्य की पावन सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना करी गई।

असंध रोड नहर पर जाकर किया विसर्जन

तत्पश्चात ढोल नगाड़ों के बीच गणेश भगवान की विदाई की गई। सड़कों पर भक्तों की भीड़ लग गई। भगवान गणेश का विसर्जन असंध रोड नहर पर जाकर किया गया। पंडित देव नारायण शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया कि गणपति बप्पा सुखकर्ता और दुखहर्ता हैं। इस भावना के साथ उन्हें उनके भक्त घर में बहुत धूमधाम से लेकर आते हैं। भक्तों का विश्वास होता है कि जब गणपति घर से विदाई लेंगे तो घर के सारे दुख और संकट हर कर अपने साथ ले जाएंगे।

इस मौके पर अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे

इस मौके पर ईश्वर देवी माता, हरीश चंद, सुभद्रा, सुमन नरवाल, गीता पांडे, मुनीश वर्मा, कृष्णा, रमन वर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : पांचवें दिन की कथा में हुआ श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, श्रीगोवर्धन पूजा व छप्पन भोग का वर्णन

ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्र में लघु नाटिका प्रस्तुत कर जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

ये भी पढ़ें : बैंड बाजों द्वारा गणेश जी की निकाली शोभायात्रा

ये भी पढ़ें : भारत किस तरह बने विश्‍वगुरु, इस पर हुआ मंथन

ये भी पढ़ें : छात्राओं ने किया बस चलने पर इनसो नेताओ का धन्यवाद

 Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE