Problem Of Itching In Summer: गर्मियों में  हो सकती  है खुजली की समस्या, जानें इसे दूर करने के कुछ घरेलू उपाय

0
528
Problem Of Itching In Summer
Problem Of Itching In Summer

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Problem Of Itching In Summer: चूंकि अब मौसम में बदलाव आ रहा है ऐसे में त्वचा में रूखेपन की समस्या बढ़ सकती है। यह खुजली का कारण भी बन सकती है। गर्मियों में त्वचा संबंधी दिक्कतें ज्यादा होने लगती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में पसीना ज्यादा निकलने लगता है। वैसे तो खुजली एक आम समस्या है लेकिन यदि इसे समय रहते ठीक नहीं किया जाएगा तो इससे कई दूसरी परेशानियां भी हो सकती हैं। स्किन इंफेक्शन भी हो सकती है, ऐसे में इससे बचाव करना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं गर्मियों में स्किन की खुजली को दूर करने के घरेलू उपचार

Read Also : सांपला में ट्रेन की चपेट में आने से 7 गोवंशों की मौत,एक गंभीर 7 Cows Died In Sampla Due To Train Grip

खुजली की समस्या में नीमहै असरदार(Problem Of Itching In Summer In Hindi)

जिस जगह आपको खुजली हो रही है वहां या तो नीम का पेस्ट लगाएं या फिर तेल। इसके इस्तेमाल से आपको आराम मिलेगा। क्योंकि नीम में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन इंफेक्शन और खुजली जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

खुजली की समस्या में ठंडी सेकाई से मिलता है लाभ ( Skin Itching)

त्वचा की खुजली से राहत पाने के लिए प्रभावित हिस्से पर 5-10 मिनट के लिए ठंडा, गीला कपड़ा या आइस पैक लगाएं। शीतलता, सूजन को कम करने में मदद करने के साथ खुजली से भी राहत दिलाने में सहायक है। इसके बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम या लोशन लगा लें।

खुजली की समस्या में नारियल तेल का इस्तेमाल (Coconut Oil)

त्वचा पर नारियल तेल लगाने से स्किन में मॉइश्चर बना रहता है। इससे खुजली में आराम मिलता है।स्किन एक्सपर्ट्स का मानना है कि नारियल के तेल में जो गुण पाए जाते हैं वो स्किन इरिटेशन की परेशानी को दूर करते हैं।

खुजली की समस्या में बेकिंग सोडा और नींबू है असरदार (Baking Soda And Lemon)

आप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं। सप्ताह में कम से कम 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।  बेकिंग सोडा और नींबू खुजली की समस्या को  कम करने में काफी  मददगार  हैं।

 

Read Also: Bottle Decorative Craft:  घर पर पड़ी खाली बोतलों को न समझें बेकार, फेंकने की बजाय करें ऐसे इस्तेमाल, अनोखे अंदाज से सजाएं घर को

Read Also: Holi Special 2022: आखिर होली पर क्यों पहनते हैं सफेद कपड़े? ज्यादातर लोगों को नहीं पता पीछे की वजह

Connect With Us : TwitterFacebook

 

SHARE