प्रियंका ने भरी हुंकार, मोदी और केजरीवाल पर प्रहार Priyanka Filled The Slogan

0
750
Priyanka Filled The Slogan
Priyanka Filled The Slogan

Priyanka Filled The Slogan

राज चौधरी, पठानकोट:
Priyanka Filled The Slogan : कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने वीरवार को पठानकोट में कांग्रेस पार्टी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। बड़े मियां तो बड़े मियां और छोटे मियां सुबाहन अल्ला….. कहकर उन्होंने दोनों को निशाने पर लिया।

प्रियंका ने कहा कि बड़े मियां किसानों को आतंकवादी कहते हैं और छोटे मिया खुद आतंकवादियों के घर में जाकर रहते हैं। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ही पंजाब में पंजाबियत को बचाएगी। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी असली पंजाबी हैं। ये असली सरदार हैं। इनके दिलों में पंजाबियत है। इन्होंने 111 दिन में बड़े काम किए हैं। किसानों कर्ज माफ किए, बिजली के बिल माफ किए। पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पंजाबियत की बात करते हैं, लेकिन उन्हें इसका अर्थ नहीं पता।

READ ALSO : राष्ट्रीय कुडो में डीपीएस के सिद्धार्थ को गोल्ड : Gold Medal In Kudo Competition

पंजाबियत को बताया- सेवा, सद्भाव और खुदारी

Priyanka Filled The Slogan
Priyanka Filled The Slogan

प्रियंका ने कहा कि मेरी शादी एक पंजाबी परिवार में हुई है। मेरे ससुर सब कुछ छोड़कर सास को पाकिस्तान के सियालकोट से बचाकर लाए थे। मुरादाबाद में खून पसीने से बिजनेस बनाया। पंजाबियत सेवा है, सच्चाई है, सद्भाव है। मेहनत है, खुद्दारी है। सिर्फ मालिक के सामने झुकता है पंजाबी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि बड़े मियां बड़े उद्योगपति मित्रों के सामने झुक चुके हैं।

सत्ता के लिए किसी के भी सामने झुकते हैं

छोटे मियां केजरीवाल सत्ता के लिए किसी के भी सामने झुक सकता है। आज केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए काम किया जा रहा है। छोटे कारोबारियों की कोई सुधि नहीं ले रहा। सरकार रोजगार देने वाली पब्लिक सेक्टर यूनिटें बेच रही है। ऐसे में रोजगार कहां से आएंगे। नौजवान बेरोजगार हैं, किसान के खून पसीने के मेहनत की कमाई भी प्रधानमंत्री दो उद्योगपतियों को सौंप रहे थे।

पूरी दुनिया घूमे पर किसानों से नहीं मिले

Priyanka Filled The Slogan
Priyanka Filled The Slogan

प्रधानमंत्री ने अपने लिए 16,000 करोड़ के दो विमान खरीदे, पूरी दुनिया में घूमे लेकिन किसानों से नहीं मिले। उनके मंत्री के बेटे ने छह किसानों को जीप के नीचे कुचल दिया। जब आंदोलन किया तभी कार्रवाई की गई। उसी मंत्री के बेटे की जमानत हो गई है और वह रिहा होने वाला है। उसी मंत्री के साथ पीएम स्टेज साझा करते हैं। कोई विकास के बारे में नहीं बोल रहा, आपकी समस्याओं के बारे में नहीं बोल रहा। पूरा देश चुनिंदा उद्योगपतियों को बेचा जा रहा। दिल्ली में पुलिस भी अरविंद केजरीवाल के अंडर नहीं है। पंजाब में कैसे ला आर्डर देंगे।

केजरीवाल केंद्र के बिना फाइल नहीं पास करा सकते

केजरीवाल तो केंद्र की अनुमति के बगैर एक भी फाइल पास नहीं कर सकते। इस मौके उनके साथ हलका पठानकोट के कांग्रेस प्रत्याशी अमित विज, हलका भोआ से कांग्रेस प्रत्याशी जोगिंदर पाल, हलका सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश पुरी, कांग्रेस नेता अशीष विज, मेयर पन्ना लाल भाटिया व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Priyanka Filled The Slogan

READ ALSO : बंगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार तरलोचन सिंह सूंढ ने समर्थकों के साथ निकाला रोड शो Road Show With Supporters

READ ALSO : द ग्रेट खली ने रोड शो करके मांगे वोट, जाने किस के लिए The Great Khali Sought Votes

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE