प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए देश हित में कार्य : सांसद नायब सैनी

0
291
Prime Minister Narendra Modi work in the interest of the country
Prime Minister Narendra Modi work in the interest of the country

मनोज वर्मा,कैथल:
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरे देश का मजदूर किसान भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म दिन मना रहा है। मजदूर अपनी मशीनों की सफाई करके उसकी पूजा करता है, तो किसान अपने हल की पूजा करता है। भगवान विश्वकर्मा विश्व के महान शिल्पियों मे से एक है। उन्होनें सोने की लंका, द्वारकापुरी नगरी, इंद्रप्रस्थ नगरी, शंक्कर का पुल जैसे निर्माण किए, जिसकी उपमा तीनो लोकों मे किसी से नही की जा सकती। सांसद नायब सिंह सैनी ने ये शब्द भवन निर्माण के मजदूरों को सम्बोधित करते हुये हनुमान वाटिका में कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र ठाकुर ने की। मंच संचालन ओ.पी. मालया ने किया। इस अवसर पर भवन एवं सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सदस्य रोहताश जांगड़ा, पूनम ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस उपलक्ष्य में संगठन के सदस्यों को बधाई दी।

देश हित में सर्वोपरि कार्य किए

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 8 वर्षों में जो सर्वांगीण विकास किया है, उनमें किसानों, व्यापारियों, मजूदरों सहित अन्य सभी वर्गों के उत्थान के कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में सर्वोपरि कार्य किए हैं। इस मौके पर सांसद ने मजदूरों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर बलराज कश्यप, जसबीर सिंह, दीपक इन्दौरा, विजय राविश, सुरेश कुमार, विजेद्ध कुमार, ओ.पी. मालिया, सुनील कुमार, सम्पत सिंह, पायल रानी, उर्मिला देवी, सुखदेव सिंह, लाल सिंह, धर्म सिंह, जागीर सिंह, निर्मल सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : विधायक लीला राम ने किया लगभग 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास

ये भी पढ़ें : एप डाउनलोड करा शिक्षिका से हड़पे साढ़े 97 हजार रुपये, केस दर्ज

ये भी पढ़ें : एटीएम मशीनों के साथ छेडछाड कर लाखों रुपये चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते: परशुराम

ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया फॉलोअप शिविर आयोजित

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE