जागरूकता से ही बचाव संभव: हर्ष नागपाल

0
214
Prevention is possible only through awareness: Harsh Nagpal

आज समाज डिजिटल,पानीपत: 

नई राह सोसाइटी ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिठाना में 32 छत के पंखे और 70 फलदार पौधे दिए। नई राह सोसाइटी से डॉ हेमा रमन ने प्रिंसिपल मीनाक्षी से साथ मिलकर पौधारोपण किय। इस अवसर पर हर्ष नागपाल ने स्कूल की छात्राओं को हाइजीन और गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी और कहा अगर आप जागरूक रहेंगे तो ही अपना बचाव कर पाएंगे। अगर कोई आपके साथ बुरा व्यवहार करता है तो आप अपने बड़ों को इसकी जानकारी अवश्य दें। इस बात को छुपाए ना क्योंकि इससे अपराधी का हौसला बढ़ता है।

स्वच्छता अभियान पर जागरूक संदेश दिया

स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी ने पंखे व पौधे देने के लिए नई राह सोसाइटी का धन्यवाद किया। साथ ही नई राह सोसाइटी की डॉ हेमा रमन ने भी स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक संदेश दिया और सभी को अपने आस पास सफाई रखने को कहा। नई राह सोसाइटी से इस अवसर पर हर्ष नागपाल, रंजना व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत कनाडा के टोरंटो में गीता यज्ञ का आयोजन

ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य प्रखंड मुजफ्फरपुर में 2951 बच्चों ने पिया ”जीवन की दो बूंद”

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE