प्रजापति समाज की बेटी बनी मैडिकल आफिसर

0
255
Prajapati Samaj's daughter became a medical officer
Prajapati Samaj's daughter became a medical officer

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
स्वर्गीय श्री झुथर राम भगत जी प्रमुख समाज सेवी महेंद्रगढ़ की पौत्र वधु डाक्टर कोमल ने मैडिकल आफिसर बन कर परिवार, समाज व शहर का नाम रौशन किया। डाक्टर कोमल एम. बी.बी.एस सूबे सिंह अवकाश प्राप्त सीएओ भारत संचार निगम एवं श्रीमती आशा देवी रेवाडी निवासी की सुपुत्री है। इनका विवाह डाक्टर आशीष टांक रेडियोलोजिस्ट सुपुत्र रती राम टांक एवं संतोष टांक महेंद्रगढ़ से हुआ है। डाक्टर कोमल ने बताया कि ससुराल में उसे बेटी जैसा प्यार दुलार व आशीर्वाद मिला है।

विशेष योगदान पति डाक्टर आशीष का मार्गदर्शन

इस सफलता के पीछे उसके पति डाक्टर आशीष का मार्गदर्शन द्वारा विशेष योगदान रहा है। इस सफलता का श्रेय वह आपने मात-पिता, बड़े भाई नवनीत, योगेश, भाभी अंकिता, मीनाक्षी, सास-ससुर, चाचा ससुर औमप्रकाश टांक रिटायरड प्रवक्ता, रमेश टांक प्रिंसिपल, चाची सास, बड़ी ननदें सोनिया, ममता ,मन्जु, जेठानी सोनल व जेठजी पीयूष टांक के लगातार प्रोत्साहन, आशीर्वाद व स्नेह को देना चाहूंगी । भविष्य की योजना के बारे में पूछने पर डाक्टर कोमल ने बताया कि वह एमडी, उसके बाद डीएम करके मानवता की सेवा कर अपने परिवार समाज व देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।

ये भी पढ़ें : विधायक लीलाराम ने वाल्मीकि चौपाल के लिए दी 6 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा

ये भी पढ़ें : एक उत्सव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान परिवार के लिए सम्मान समारोह आयोजित

ये भी पढ़ें : भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ह्रदय जांच कैंप में 66 मरीजों की हुई जांच

SHARE