बिजली यूनिट की खपत में 10 प्रतिशत का इजाफा, आने वाले समय में और बढ़ेगी मांग

0
170
Power Unit Consumption 2022

आज समाज डिजिटल, Power Unit Consumption 2022 : भारत में हर साल बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में भी बिजली यूनिट की खपत में 10 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान भारत में बिजली की खपत 10 प्रतिशत बढ़कर 1375.57 अरब यूनिट (बीयू) हो गई। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2021-22 में कुल बिजली आपूर्ति से अधिक है।

सरकारी आंकड़ों पर नजर डाले तो अप्रैल-फरवरी 2021-22 में बिजली की खपत 1245.54 बीयू थी। इसी तरह पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बिजली की खपत 1374.02 बीयू थी। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में विशेष रूप से गर्मियों में अभूतपूर्व उच्च मांग के मद्देनजर बिजली की खपत दो अंकों में बढ़ने की उम्मीद है।

बताया गया है कि बिजली मंत्रालय ने इस साल अप्रैल के दौरान देश में 229 गीगावाट की चरम बिजली मांग का अनुमान लगाया है, जो एक साल पहले इसी महीने में दर्ज 215.88 गीगावाट से अधिक है। मंत्रालय ने बिजली की अधिक मांग को पूरा करने के लिए कई कदम उठाए हैं और राज्य इकाइयों को बिजली कटौती या लोड शेडिंग से बचने के लिए कहा है। मंत्रालय ने सभी आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को 16 मार्च 2023 से 15 जून 2023 तक पूरी क्षमता से चलाने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें : FPI ने मार्च में अब तक भारतीय बाजार में किया 11,500 करोड़ का निवेश, बीते सप्ताह आई गिरावट

ये भी पढ़ें : RBI ने HDFC पर क्यों लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना

ये भी पढ़ें : IREDA के IPO ​को मिली मंजूरी, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

ये भी पढ़ें : America Bank Crisis : म्यूचुअल फंडों में 6 फीसदी की गिरावट, आगे कैसा रहेगा सप्ताह

ये भी पढ़ें : प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.3 प्रतिशत का उछाल, 16 मार्च तक मिला 15.71 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE