Vishwakarma Day : पावर लूम वर्कर सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा डे

0
96
Vishwakarma Day
  • प्रदेश जॉइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक हलका ग्रामीण ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 
Aaj Samaj (आज समाज),Vishwakarma Day,पानीपत : विश्वकर्मा पावर लूम वर्कर सेवा समिति ने 22 वां विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इस संचालन में मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक को आमंत्रित किया गया और स्मृति चिन्ह सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी वर्कर भाइयों ने मिलकर पूजा अर्चना याचना की हवन किया तथा भगवान विश्वकर्मा को याद किया। सभी पावर लूम वर्करों के सहयोग एवं प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक के सहयोग से एक भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी आम आदमी पार्टी सुखबीर मलिक ने कहा विश्वकर्मा भगवान सृष्टि के निर्माता हैं उन्होंने इस सृष्टि को बहुत बारीकी से बनाया है। उनका काम हमारे देश के आर्किटेक्ट लोगों के लिए उदाहरण है।

हर व्यक्ति के पास अपना हुनर होना चाहिए

भगवान विश्वकर्मा ने सभी को रोजगार देने के लिए औजारों को सम्मान देने के लिए आज का दिन निश्चित किया है।भगवान विश्वकर्मा के अनुसार हर व्यक्ति को अपना रोजगार मिलना चाहिए। हर व्यक्ति के पास अपना हुनर होना चाहिए। जिससे वह अपनी रोजी-रोटी कमा सके और अपने परिवार का लालन पालन कर सकें। उन्होंने कहा हमें भगवान विश्वकर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जितना हो सके लोगों की सेवा करें। इस मौके पर  कुछ गणमान्य व्यक्ति पावर लूम वर्कर्स सेवा समिति अध्यक्ष मास्टर राजेंद्र, मास्टर फूलचंद वर्मा, मास्टर राम मूरत यादव, मास्टर दीनदयाल चौहान, हीराचंद चौहान, विनोद यादव, जोशी यादव, मास्टर आजाद सिंह, मास्टर बिहार, मास्टर राजकुमार, मास्टर अमर सिंह, मास्टर राजेश सोनी, मास्टर भगवान सिंह एवं सचिव राजनारायण विश्वकर्मा, राजकुमार मुंडे, प्यारेलाल गुप्ता, कृष्ण मालिक, मुकेश शर्मा और संदीप मनचंदा उपस्थित रहे।
SHARE