कैथल: चचेरे भाई की हत्या करने के मामले में वांछित आरोपी पूंडरी गिरफ्तार

0
316

मनोज वर्मा, कैथल:
गांव हाबडी निवासी अपने चचेरे भाई की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को थाना पूंडरी पुलिस द्वारा गिरफतार कर किया गया है। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी का वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी की गिरफतारी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि भीमा राम निवासी गांव हाबडी की शिकायत पर थाना पूंडरी में दर्ज मामले के अनुसार उसका छोटा बेटा रवि कुमार कैथल में अपनी बहन के पास रहता था तथा आटो चलाता था। जो 4 अगस्त को हाबडी आकर गया था। अगली सुबह उसे सूचना मिली की उसका बेटा रवि हाबडी से सिरसल रोड पर आटो के पास सडक पर मृत पडा है। उसने अपनी शिकायत में कहा कि उसके बडे भाई के लडके सोनू की पत्नी तथा सोनू की आपस में अनबन थी तथा सोनू की पत्नी रवि से मिलने कैथल जाती थी। जिस कारण सोनू उसके बेटे रवि के साथ रंजिश रखे हुए था तथा उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रवि की हत्या की है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच थाना प्रबंधक पूंडरी इंस्पेक्टर निर्मल कुमार की अगुवाई में एसआई बलदेव सिंह की टीम द्वारा करते हुए मामले में वांछित करीब 26 वर्षीय आरोपी सोनू निवासी हाबडी को भादसं. की धारा 302,34,120बी के अंतर्गत गिरफतार कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपी सोनू ने कबूला कि मेरी पत्नी के मृतक रवि के साथ अवैध संबंध थे। जिसके कारण उसकी समाज में हुई बदनामी के कारण उसने अपने जीजा संजू के साथ मिलकर रवि को मारने की योजना बनाई। योजना अनुसार 4 अगस्त की रात उसके जीजा द्वारा हाबडी सिरसल रोड पर चाकू से रवि की हत्या कर दी गई। उसके उपरांत उसके जीजा द्वारा फोन करके उसे मौके पर बुलाया गया। उसके बाद आरोपी सोनू उसके जीजा को बाईक पर मटरवा खेडी नहर पुल के पास छोडकर अपने घर आ गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी का वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी की गिरफतारी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

SHARE