Police Raid On Private Clinic प्रतिबंधित दवाइयों की खेप बरामद

0
269
Police Raid On Private Clinic

Police Raid On Private Clinic

आज समाज डिजिटल, मंड़ी
जिला के उपमंडल करसोग में उपमंडल पुलिस ने डीएसपी गीताजंलि ठाकुर की अगवाई में भंथल में एक स्थानीय क्लीनिक में छापामारी कर प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की है। यही नहीं इस क्लिनिक को चलाने बाले तथाकित डॉक्टर के पास न तो न ही कोई डिग्री थी और नही दवाइयां बेचने का लाइसेंस था।

Police Raid On Private Clinic

ऐसे में लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों को कब्जे में लेकर क्लिनिक को भी सील कर दिया है और एनडीपीएस एक्ट सहित आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। करसोग में बढ़ते नशीली दवाइयों के कारोबार को लेकर मिल रही शिकायत पर यह कार्रवाई की है। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।

Police Raid On Private Clinic

बताया जाता है कि इससे पूर्व भी पुलिस ने उपमंडल के तहत सेरी बंगलों में भी झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में दबिश दी थी। पुलिस पहले ही आरोपी को हिरासत में ले चुकी है। डीएसपी करसोग के नेतृत्व में लगातार जारी इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से भी इस तरह के फर्जी डॉक्टरों के चंगुल में न फंसने की अपील की है।

Police Raid On Private Clinic

डीएसपी गीताजंलि ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर भंथल में चल रहे क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि आरोपी के पास न कोई डिग्री है और न ही दवाइयां बेचने का लाइसेंस है। उन्होंने कहा कि क्लीनिक में निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में ट्रामाडॉल भी पाई गई। उन्होंने कहा कि दवाइयां कहां से आ रही हैं, इसकी जानकारी भी जुटाई जाएगी।

Police Raid On Private Clinic

Also Read : Lic Ipo Update सेबी की मंजूरी के बाद फिर नए सिरे से जमा किए दस्तावेज

SHARE