पुलिस कर्मी अपने व्यवहार में लाएं बदलाव:शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ० कमल गुप्ता

0
158
Police personnel should bring changes in their behavior: Urban and Local Bodies Minister Dr. Kamal Gupta
Police personnel should bring changes in their behavior: Urban and Local Bodies Minister Dr. Kamal Gupta
  • पुलिस कर्मी अपने व्यवहार में लाएं बदलाव, आम जनता के साथ शालीनता से करे बातचीत, न्याय दिलवाने में करें उनकी मदद:- शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ० कमल गुप्ता

इशिका ठाकुर, करनाल:

कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने 15 मामलों में से 8 मामलों का मौके पर किया निपटारा, 7 मामले रखे लम्बित, अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के दिए आवश्यक निर्देश।

हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ० कमल गुप्ता ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस कमियों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए और आम जनता के साथ शालीनता से बातचीत करें तथा न्याय दिलवाने में उनकी मदद करें। यह बात मंत्री ने घरौंडा के वार्ड नम्बर-5 विजय पुत्र राजिन्द्र कुमार के मामले की सुनवाई के दौरान कही। विजय कुमार का शिकायत में कहना है कि उसने रजामंदी से 18 वर्षीय प्रियंका के साथ कोर्ट मैरिज कर रखी है और अब वे अपने परिवार के पास रह रहे है, लेकिन प्रियंका के परिवार वाले उसे परेशान कर रहे है। जब इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई तो थाना घरौंडा की दो महिला पुलिस कर्मियों ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार किया। जांच अधिकारी ने बताया कि पड़ोस में रहने के कारण दोनों पक्षों का आपसी झगड़ा हो गया था और प्रार्थी कईं फोन करने के बाद भी थाने में हाजिर हुआ और यह आरोप निराधार पाये गए। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

पिछली बैठक के लम्बित 5 मामलों की जांच रिपोर्ट ली

शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता गुरूवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा आज की मासिक बैठक में कुल 15 परिवाद रखे गए थे, जिनमें से मंत्री कमल गुप्ता ने 8 मामलों का मौके पर निपटारा किया तथा 7 मामलों को लम्बित रखते हुए उच्चाधिकारियों को पुन: जांच करने के निर्देश दिए। मंत्री कमल गुप्ता ने बैठक की कार्यवाही शुरू करने से पहले अपने सम्बोधन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों तथा परिवादियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। बैठक में सुनवाई के दौरान सर्वप्रथम पिछली बैठक के लम्बित 5 मामलों की जांच रिपोर्ट ली, जिनमें से 4 मामलों की जांच रिर्पोट से संतुष्ट होने के उपरांत मंत्री ने फाईल करने के निर्देश दिए तथा गांव दुपेडी निवासी जिले सिंह के मामले की जांच रिपोर्ट पूरी न होने के कारण आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।

Police personnel should bring changes in their behavior: Urban and Local Bodies Minister Dr. Kamal Gupta
Police personnel should bring changes in their behavior: Urban and Local Bodies Minister Dr. Kamal Gupta

सडक़ों की मरम्मत के मामले को भी बैठक में उठाया

मंत्री एजेंडे में रखे गए 10 नये मामलों की सुनवाई करते हुए पहला मामला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित था, जिसमें शिकायतकर्ता नंदराम शर्मा का आरोप था कि तहसील घरौंडा के गांव फरीदपुर में एम/ एस ट्रू टैक्सों एफ ए बी प्राईवेट लिमिटेड के नाम से एक फैक्ट्री है, जिससे ज्यादा जहरीला धुआं निकलता है और जो जन जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। प्रार्थी ने इस बारे पर्यावरण विभाग पंचकुला को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि यूनिट में बॉयोमास बॉयलर तथा ईटीपी स्थापित है और यहां के कैमिकल को रिसाईकिल्ड करके ट्रीटमेंट के बाद ही प्रवाह किया जाता है। इस मामले में घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने भी हस्क्षेप करते हुए मंत्री को अवगत कराया कि विधानसभा के अंदर कईं गांवों में ऐसी फैक्ट्रियां लगी हुई है। ऐसी फैक्ट्रियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और जरूरी उपकरण लगवाना सुनिश्चत करना चाहिए ताकि आमजन का जीवन प्रभावित ना हो। विधायक ने तालाबों के ओवरफ्लों तथा सडक़ों की मरम्मत के मामले को भी बैठक में उठाया। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का समाधान किया जाए।
मंत्री ने लोन की अदायगी में देरी होने पर नराजगी जताई

मामला नम्बर-2 उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम से संबंधित था, जिसमें शिकायतकर्ता गुलाब सिंह का कहना है कि उनका बिजली का मीटर 2016 में खराब हो गया था, जिसकी उसने संबंधित कार्यालय में मीटर बदलने की शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब 7 साल बाद 80 हजार रूपये के करीब बिल भरने का नोटिस निगम द्वारा दिया गया है। इस मामलेे पर मंत्री ने एसडीएम करनाल व समिति के गैर सरकारी सदस्य जगदेव पाढा व कविन्द्र राणा को संयुक्त रूप से जांच करने के निर्देश दिए और अगली बैठक तक मामले को लम्बित रखा गया है।

मामला नम्बर-3 सेक्टर-7 निवासी राजीव गुप्ता का प्रोपर्टी आई डी को लेकर नगर निगम करनाल से संबंधित था। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रार्थी ने यह शिकायत सीएम विंडो पोर्टल पर लगाई थी, जिसका समाधान हो चुका है और वह पूरी तरह से संतुष्ट है। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

मामला नम्बर-4 सदर बाजार निवासी गीता पत्नी विजय कुमार का सन्नी के खिलाफ पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने को लेकर था। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अधिकारी ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है। मंत्री कमल गुप्ता ने इस मामले को अगली बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मामला

नम्बर-5 गांव डबरकी निवासी रेखा पत्नी विनोद का कुंजपुरा पंजाब नैशनल बैंक द्वारा समय पर लोन की अदायगी नहीं करने को लेकर था, इस पर एलडीएम ने जांच रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया का लोन की अदायगी कर दी गई है। लेकिन मंत्री ने लोन की अदायगी में देरी होने पर नराजगी जताई और एसडीएम करनाल को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए तथा दोष पाये जाने पर संबंधित बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Police personnel should bring changes in their behavior: Urban and Local Bodies Minister Dr. Kamal Gupta
Police personnel should bring changes in their behavior: Urban and Local Bodies Minister Dr. Kamal Gupta
मामला नम्बर-6 गांव जाणी निवासी संतोष देवी पत्नी सुभाष की शिकायत उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर जाणी गांव के बलिन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी करने को लेकर थी, वह कईं बार जुंडला पुलिस चौंकी के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ है। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को तफतीश में शामिल होने के लिए नोटिस दिए गए है और मुकदमे की जांच जारी है। मंत्री ने इस मामले को आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।
मामला नम्बर-7 में गांव रमाना-रमानी के राजिन्द्र पुत्र दलीप सिंह की शिकायत गांव के गुरबाज सिंह पुत्र सुखविन्द्र के विरूद्ध लोगों को गुमराह करके और उनसे पैसे ठगकर फर्जी कागजाद तैयार करके समाज कल्याण विभाग से पेंशन बनवाने को लेकर थी। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सही दस्तावेजों के आधार पर ही प्रार्थियों की विभाग द्वारा पेंशन लागू की गई है। इस मामले में गैर सरकारी सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद मंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में , गैर सरकारी सदस्य दर्शन सिंह सहगल व राजबीर शर्मा की संयुक्त कमेटी से जांच करवाने के निर्देश दिए और जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा।
मामला नम्बर -8 न्यू प्रेम नगर निवासी संतोष पत्नी सोनी राम की शिकायत कैथल रोड़ फ्लाई ओवर के नीचे शराब का ठेका खुलने से होने वाली परेशानियों को लेकर उप आबकारी व कराधान आयुक्त से संबंधित थी। इस पर जांच अधिकारी ने बताया कि यह शिकायत 5-6 साल पहले की गई थी। उक्त स्थान पर पिछले तीन सालों से कोई ठेका नहीं है। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मामला नम्बर-10 गांव सिंगड़ा निवासी पासी समाज व सूरज कुमार की शिकायत जलाला रोड़ से गांव के बीचो बीच से निकलने वाली मेन गली में पिछले 3-4 साल से हमेशा पानी खड़ा रहता है, यह सब जोहड़ के पानी की सही निकासी ना होने के कारण होता है, जिससे मक्खी, मच्छर पनपते है और बीमारी का खतरा बना रहता है। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बीडीपीओ व पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि इस कार्य के लिए ग्रांट उपलब्ध हो चुकी है, अगले एक सप्ताह में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जिसके लिए ग्रांट उपलब्ध है। इस मामले में नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने भी हस्तक्षेप करते हुए मामले की सच्चाई बताई और कहा कि इस समस्या से लोग काफी परेशान है, मंत्री कमल गुप्ता ने विधायक की बात को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए और अगली बैठक तक इस मामले को लम्बित रखा जाए।

 यह रहे मौजूद
कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक हरविन्द्र कल्याण, विधायक धर्मपाल गोंदर, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र,  जिला महामंत्री राजबीर शर्मा व सुनील गोयल, पूर्व विधायक रमेश कश्यप,  गैर सरकारी सदस्य बृज मोहन टक्कर, रणबीर गोयत, महम सिंह धीमान, जगदेव पाढा, अशोक भंडारी, रजनीश चुघ तथा प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्ष गंगाराम पुनिया, नगर निगम के आयुक्त अजय तोमर, एडीसी डॉ० वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम इंद्री राजेश पुनिया, शुगर मिल की एमडी डॉ० पूजा भारती, मार्किटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रशासक डॉ सुशील मलिक, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, नगराधीश अमन कुमार सहित अन्य विभागों के जिला विभाध्यक्ष मौजूद रहे।

 
इन गैर सरकारी सदस्यों ने मंत्री के समक्ष रखी अपनी समस्याएं, मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश।
मंत्री डॉ कमल गुप्ता के समक्ष कष्ट निवारण समिति की बैठक में गैर सरकारी सदस्य कृष्ण भुक्कल ने बल्ला गांव में स्थापित प्राईवेट स्कूल से संबंधित समस्या को उठाया। इसी प्रकार देशराज काम्बोज ने इंद्री तहसील में इंतकाल को लेकर, तेजेन्द्र सिंह तेजी ने तालाबों के ओवरफ्लों तथा गंदे पानी की निकासी को लेकर, सुधीर यादव व जनक पोपली तथा अशोक मदान ने अपनी निजी व सामूहिक समस्या को उठाया। उक्त सभी समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
SHARE