HomeदेशPMRBP विजेताओं से रूबरू हुए पीएम मोदी

PMRBP विजेताओं से रूबरू हुए पीएम मोदी

PMRBP विजेताओं से रूबरू हुए पीएम मोदी

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

PMRBP : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं के साथ बात की। इस दौरा प्रधानमंत्री ने सभी बाल विजेताओं के अकाउंट में एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार भी हस्तांतरित किया। पीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे आप सभी विजेता बच्चों के साथ बातचीत करते हुए काफी अच्छा महसूस हो रहा है। कला, संस्कृति से लेकर वीरता, शिक्षा से लेकर शोध, समाज सेवा और खेल जैसे अनेक क्षेत्रों में आपकी असाधारण उपलब्धियों के लिए आपको अवॉर्ड मिले हैं।

बड़ी स्पर्धा के बाद आपको ये अवॉर्ड मिला PMRBP

PMRBP

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि नौजवान साथियों, आपको अवॉर्ड एक बहुत बड़ी स्पर्धा के बाद आपको मिले हैं, देश के हर कोने-कोने से बच्चे आगे आए, जिसमें से आप सभी का नंबर लगा है। यानि अवॉर्ड पाने वालों की संख्या भले ही कम है, लेकिन इस प्रकार से होनहार बालकों की संख्या हमारे देश में अपरम्पार है।

साहिबजादों के बलिदान को Prime Minister ने सराहा PMRBP 

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमारे भारत का एक और उदाहरण है- गुरु गोबिंद सिंह के बेटों का शौर्य और बलिदान। साहिबजादों ने जब असीम वीरता के साथ बलिदान दिया था, तब उनकी उम्र बहुत कम थी। भारत की संस्कृति, सभ्यता, आस्था और धर्म के लिए उनका बलिदान अतुलनीय है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के तप और त्याग का फल हम सभी को नसीब हुआ है। वहीं पीएम ने बच्चों को कहा कि अपेक्षाओं से आप दबाव में न आएं बल्कि उनसे प्रेरणा लें।

Also Read : सौगात : ब्राह्मण सभा को नए भवन के लिए मिलेगी जगह  
SHARE
Mohit Saini
Mohit Sainihttps://indianews.in/author/mohit-saini/
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | IndianewsDelhi.com | Aajsamaj.com | Manage The National and Live section of the website | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.
RELATED ARTICLES

Most Popular