PM Modi’s New Slogan UP+YOGI पीएम मोदी का नया नारा, यूपी+योगी, बहुत है उपयोगी

0
734
PM Modi's New Slogan UP+YOGI

PM Modi’s New Slogan UP+YOGI

आज समाज डिजिटल, शाहजहांपुर

PM Modi’s New Slogan UP+YOGI  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। पीएम ने यह भी कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का काम शुरू होगा। हम विकास का सपना सच होते देखेंगे। पीएम ने कहा कि कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है। शाहजहांपुर के इन सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी। भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है। पीएम मोदी ने कहा, मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं।

प्रदेश में बिछ रहा एक्सपे्रस-वे का जाल PM Modi’s New Slogan UP+YOGI

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ रहा है। जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं। यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है। पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है, लेकिन आज उत्तर प्रदेश के पैसे को उत्तर प्रदेश के विकास में लगाया जा रहा है।

यूपी के साथ बढ़ता है देश: पीएम PM Modi’s New Slogan UP+YOGI

पीएम मोदी ने कहा, जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है, इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।

कुछ दलों को विरासत से दिक्कत: मोदी PM Modi’s New Slogan UP+YOGI

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जिन्हें देश की विरासत से दिक्कत है और देश के विकास से भी। पीएम मोदी ने कहा, इन लोगों को गंगा जी के सफाई अभियान से दिक्कत है। यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं। यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं।

गंगा एक्सप्रेसवे साबित होगा पांच वारदान वाला PM Modi’s New Slogan UP+YOGI

  1. पहला वरदान- लोगों के समय की बचत
  2. दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढ़ोतरी
  3. तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग
  4. चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि
  5. पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि है

Also Read : PM Modi Lay Foundation Stone पीएम ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया

SHARE