PM Modi Today Schedule: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार व पश्चिम बंगाल जाएंगे

0
57
PM Modi Today Schedule
PM Modi Today Schedule: प्रधानमंत्री आज बिहार व पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे

Prime Minister Today On Bihar & West Bengal Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह दोनों राज्यों में 12,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। रेलवे से लेकर सामुदायिक वित्तपोषण तक, इन प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले बुनियादी ढांचे को मज़बूत करना और स्वयं सहायता समूहों को सहयोग प्रदान करना है।

बिहार : 7,200 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स का तोहफा

पीएम पहले बिहार के मोतीहारी और दोपहर तीन बजे के बाद बंगाल के दुर्गापुर में प्रोजेक्ट्स की सौगात देने के बाद जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11:30 बजे चुनावी राज्य बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री सुबह सुबह लगभग 11:30 बजे 7,200 करोड़ रुपए  से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

प. बंगाल : 5000 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स का तोहफा

प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 3 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर भी प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, पीएम दुर्गापुर में तेल एवं गैस, बिजली, सड़क और रेल क्षेत्रों से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बंगाल के लोगों के बीच आने के लिए उत्सुक हूं : पीएम 

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में,  18 जुलाई को पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच आने के लिए उत्सुक हूं। दुर्गापुर में एक कार्यक्रम में, मैं विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करूंगा और 5000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करूंगा। ये परियोजनाएँ तेल एवं गैस, बिजली, रेलवे और सड़क जैसे क्षेत्रों को कवर करती हैं।

बिहार : पूर्वी चंपारण ज़िले में भी जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोतीहारी में परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में पीएम की सभा है जिसे देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मोदी के दोपहर में यहां पहुंचने की उम्मीद है। राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मंच साझा कर सकते हैं।

बिहार मोदी की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर : दिलीप जायसवाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का राज्य का 53वां दौरा होगा, जो दर्शाता है कि बिहार मोदी की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की विकास परियोजनाएं कुछ ही महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए को मज़बूती प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें : PM Modi ने अनुभवी मैराथन धावक फौजा सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि