PM Modi Telangana Karnataka Visit: देश के लोगों ने अभी से बीजेपी को जिताने का संकल्प लिया

0
105
PM Modi Telangana Karnataka Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Telangana Karnataka Visit, हैदराबाद/बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर दक्षिण भारत राज्यों के दौरे पर थे। सुबह पहले उन्होंने तेलंगाना के नगरकुर्नूल में और उसके बाद कर्नाटक के कुलबर्गी में जनसभा को संबोधित किया। नगरकुर्नूल के लोगों से प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के लोग के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली पार्टी बीआरएस के खिलाफ गुस्से से भरे हुए हैं और उन्होंने अभी से मोदी को फिर से लाने का फैसला सुना दिया है।

एनडीए अबकी बार 400 पार

तेलंगाना ही नहीं, पूरे देश की जनता ने पहले ही घोषणा कर दी है कि एनडीए अबकी बार 400 पार। कलबुर्गी में भी सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज पूरा कर्नाटक कह रहा है- अबकी बार 400 पार। रैली में मौजूद भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कलबुर्गी का यह जनसैलाब और लोगों के चेहरों पर दिख रहा उत्साह साफ-साफ दिखा रहा है कि कर्नाटक ने लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को रिकॉर्ड सीटों पर जिताने का संकल्प ले लिया है।

कांग्रेस की करतूतें कभी नहीं बदल सकती

पीएम ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो चाहे कितने भी कपड़े बदल ले, उसकी करतूतें नहीं बदलती, इसलिए कर्नाटक में जनता जाग चुकी है, यहां के लोग आक्रोश और गुस्से से लाल हैं। इतने कम समय में ही जनता का मोहभंग हो जाना दिखाता है कि लोगों को कांग्रेस की सच्चाई का पता चल गया है। पीएम मोदी लोकसभा चुनावों में 370 सीटें जीतने के लक्ष्य के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं। शुक्रवार को भी वह तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना के दौरे पर थे।

परिवारवादियों के लिए भ्रष्टाचार आक्सीजन

प्रधानमंत्री ने कहा, एक बार कोयले से कालिख दूर हो सकती है, लेकिन कांग्रेस से करप्शन दूर नहीं हो सकता। इन परिवारवादियों के लिए भ्रष्टाचार ही आॅक्सीजन है। बिना भ्रष्टाचार के ये लोग सियासत में सांस भी नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को कांग्रेस ने अपना परिवार एटीएम बना लिया है। पार्टी और परिवार के खर्चे पूरे करने के लिए कर्नाटक की जनता की कमाई यहां से सप्लाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE