PM Modi: शहरी विकास में शहरी नियोजन व शहरी शासन दोनों की बड़ी भूमिका: प्रधानमंत्री

0
146
PM Modi On Webinar On March One
शहरी विकास में शहरी नियोजन व शहरी शासन दोनों की बड़ी भूमिका: प्रधानमंत्री

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (PM Modi On Webinar On March One): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि शहरी विकास में शहरी नियोजन और शहरी शासन दोनों की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि शहरों की खराब नियोजन या योजना बनने के बाद उसका सही इम्प्लिमेंट नहीं होना हमारी विकास यात्रा में बड़ी चुनौतियां पैदा कर सकता है। प्रधानमंत्री बुधवार को ‘शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता’ पर आयोजित वेबिनार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित ये बातें कहीं।

भारत की नई पहचान बनाएंगे देश में विकसित हो रहे नए शहर

पीएम मोदी ने कहा, देश में नए शहर विकसित हो रहे हैं, 21वीं सदी में वे भारत की एक नई पहचान बनाएंगे। उन्होंने कहा, देश में तेजी के साथ शहरीकरण के साथ ही भविष्य के बुनियादी ढांचे का निर्माण भी महत्वपूर्ण है। पीएम ने कहा, हमारे देश में शहरी विकास के दो प्रमुख पक्ष है-नए शहरों का विकास और पुराने शहरों में पुरानी व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण। हमारी सरकार ने इसी विजन को सामने रखकर हर बजट में शहरी विकास को बहुत महत्व दिया है।

शहरी नियोजन के मानकों के लिए बजट में 15000 करोड़ इंसेंटिव

प्रधानमंत्री ने कहा, इस बार के बजट में शहरी नियोजन के मानकों के लिए 15000 करोड़ रुपए का इंसेंटिव तय किया है। इससे देश में योजना और व्यवस्थित शहरीकरण की नई शुरुआत होगी और इसे गति मिलेगी।

उन्होंने कहा, इस वेबिनार के अलग-अलग सत्र में आप तीन सवालों पर जरूर फोकस करे। पहला- राज्यों में अर्बन प्लानिंग इकोसिस्टम को कैसे मजबूत किया जाए। दूसरा-निजी सेक्टर में उपलब्ध विशेषज्ञता का शहरी नियोजन में कैसे सही इस्तेमाल हो। तीसरा-ऐसे उत्कृष्टता केंद्र का कैसे विकास किया जाएं जो शहरी नियोजन को नए लेवल पर लेकर जाए।

परिपत्र अर्थव्यवस्था को शहरी विकास का बड़ा आधार बनाया जा रहा

प्रधानमंत्री ने कहा आज भारत परिपत्र अर्थव्यवस्था को शहरी विकास का बड़ा आधार बना रहा है। उन्होंने कहा, हमारे देश में हर दिन हजारों टन नगर निगम का अपशिष्ट पैदा होता है। वर्ष 2014 में देश में केवल 14-15 फीसदी अपशिष्ट प्रसंस्करण होती थी। आज 75 फीसदी अपशिष्ट प्रक्रिया हो रही है।

ये भी पढ़ें : Weather: हिमाचल व उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, शिमला, दिल्ली सहित कई जगह बारिश

ये भी पढ़ें : Weather Report: गर्मी ने छुड़ाए पसीने, 146 साल बाद फरवरी सबसे गर्म, राहत के नहीं आसार

Connect With Us: TwitterFacebook

SHARE