PM Modi In Karnataka: मानसिक रूप से अंग्रेजों की गुलामी में ही जी रही थी कांग्रेस, हमने हमेशा देशहित में काम किया

0
10
PM Modi In Karnataka
चुनावी रैली को संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi In Karnataka, बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए लगातार प्रचार में जुटे हैं और आज उन्होंने तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़ के सिरसी, दावणगेरे और बेल्लारी में चार जगह चुनावी रैलियों को संबोधित किया। रात को उनका होसापेटे में रुकने का कार्यक्रम है। चुनावी रैलियों में पीएम ने कांग्रेस के साथ ही ‘इंडी’ गठबंधन को भी आड़े हाथ लिया। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं।

कांग्रेस देशहित से हो चुकी है दूर

सुबह सबसे पहले बेलगावी में रैली को संबोधित करते मोदी ने कहा कि भारत जब मजबूत होता है तो हर भारतीय खुश होता है लेकिन कांग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है कि उसे देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती है। उन्होंने ईवीएम के बहाने पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। साथ ही लोकतंत्र को बर्बाद करने का काम किया है।

पीएम ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी, एनडीए सरकार ने देश के नागरिकों की इज आफ लिविंग के लिए बहुत काम किया है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारतीय न्याय संहिता है। उन्होंने कहा, भारत न्याय संहिता में अब दंड को नहीं बल्कि न्याय देने को प्राथमिकता दी गई है। जबकि कांग्रेस अब तक मानसिक रूप से अंग्रेजों की गुलामी में ही जी रही थी। कई दशकों तक राज करने के बावजूद विपक्षी पार्टी ऐसे बड़े फैसले नहीं ले पाई।

कांग्रेस के शहजादे ने हमारे  राजा-महाराजाओं का अपमान किया

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने नवाबों, बादशाहों के अत्याचार पर बात नहीं की, बल्कि हमारे राजा-महाराजाओं का उन्होंने अपमान किया। छत्रपति शिवाजी महाराज और रानी चिनम्मा का उन्होंने अपमान किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल ने एक रैली में कहा था कि पहले राजा-महाराजाओं का राज था। वे जो चाहते थे वो कर देते थे। मोदी ने कहा, अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस के शहजादे राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलते हैं लेकिन नवाबों, बादशाहों, सुल्तानों के खिलाफ उनमें एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है।

वायनाड जीतने के लिए पीएफआई की मदद ले रही कांग्रेस

पीएम मोदी ने बेलगावी में कांग्रेस पर पीएफआई से मदद लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वायनाड में जीतने के लिए प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की मदद ले रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, पीएफआई एक राष्ट्र विरोधी संगठन है जिसे हमारी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था और कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक माध्यम के रूप में इसका इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, तुष्टिकरण ही कांग्रेस का लक्ष्य और मिशन है।

कांग्रेस को याद नहीं आते औरंगजेब के अत्याचार

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, जिसने हमारे सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा, अपवित्र किया। उन्होंने कहा, विपक्षी पार्टी औरंगजेब की गुणगान करने वाली पार्टियों के साथ खुशी से गठबंधन करती है। ये भूल गए, जिन्होंने हमारे तीर्थों को तहस-नहस किया, लूटपाट किया, गौ हत्याएं की।

सात मई को होना है तीसरे चरण का मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो चुका है और पीएम मोदी अब तीसरे चरण के लिए जोरदार प्रचार अभियान में जुट गए हैं। तीसरे चरण मतदान अब 7 मई को होना है। चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में भी मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है। दूसरे चरण में देशभर में 66.7 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, जो 2019 के संसदीय चुनाव के आंकड़ों से कम है। पहले चरण में भी पिछले आम चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE