PM Modi Appeal: वोकल फॉर लोकल’ से तरक्की की राह पर भारत, आत्मनिर्भर भारत पर फोकस करें देशवासी

0
258
PM Modi Appeal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज),  PM Modi Appeal, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में जारी दिवाली की तैयारियों के बीच गुरुवार को धनतेरस के मौके पर देशवासियों से वोकल फॉर लोकल अभियान अपनाने की अपील की। उन्होंने इस दौरान लोगों को धनतेरस की बधाई भी दी। इसी के साथ उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर भी जोर देने को कहा है। पीएम मोदी ने बीकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ का ट्वीट रिट्वीट करते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल के जरिए भारत प्रगति कर रहा है।

बीकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन ने पीएम के अभियान को सराहा

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किरन मजूमदार-शॉ ने एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को सराहा है। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन और इसके साथ आने वाली रचनात्मकता को लोग पसंद करें! देवी लक्ष्मी इस दिवाली पर भारतीय उद्यमियों और व्यवसायों पर अपनी कृपा बरसाए!. वीडियो में भारतीय उद्यमियों और उनके प्रोडक्ट्स का प्रचार किया गया है। वीडियो को पीएम मोदी ने शेयर करते लिखा, आइए इस दिवाली को 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत से सफल बनाएं।

देशवासियों को दी धनतेरस की बधाई

उन्होंने कहा, यह उद्यमियों की रचनात्मकता और अथक भावना के कारण है कि हम ‘वोकल फॉर लोकल’ हो सकते हैं और भारत की प्रगति को आगे बढ़ा सकते हैं। पीएम ने यह भी कहा कि यह त्योहार आत्मनिर्भर भारत का त्योहार है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को धनतेरस के बधाई संदेश में लिखा, देश के मेरे सभी परिवारजनों को आरोग्य एवं सुख-समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से आप सभी सदैव स्वस्थ, संपन्न और प्रसन्न रहें, जिससे विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश की खुशहाली और सौभाग्य की कामना करते हुए देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, धनतेरस का यह पवित्र त्योहार हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।

अभियान से जन-जन को जोड़ने का प्रयास

पीएम मोदी ने गुरुवार को भी देश के लोगों से ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने की अपील की थी। उन्होंने इस अभियान के तहत लोगों से स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पाद खरीदने और उस उत्पाद या उसके निर्माता के साथ एक सेल्फी ‘नमो ऐप’ पर साझा करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री की ये पहल लोकल सामानों की बिक्री को बढ़ावा देने और रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे स्थानीय उद्यमियों, कारीगरों और शिल्पकारों को फिर से मजबूत करने की है। केंद्र की सत्ता संभालने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेकर चले पीएम मोदी ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र के सहारे इस अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE